CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

विश्व कप सेमी फाइनल : वे यी नें ड्रॉ के लिए हाथी किया कुर्बान , दोनों बाज़ियाँ बेनतीजा

by Niklesh Jain - 22/11/2025

गोवा में चल रहा फीडे विश्व 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है और आने वाले पाँच दिनो में हमें अगला विश्व कप विजेता मिल जाएगा और साथ ही यह साफ हो जाएगा की कौन कौन पहुंचेगा कैंडिडैट ? सेमी फाइनल के दोनों क्लासिकल मुक़ाबले वैसे तो बेनतीजा रहे पर चीन के वे यी नें जिस अंदाज में अपने खेल का अंत किया उससे उन्होने सभी को रोमांचित कर दिया । वे यी सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए एक समय मुश्किल में लग रहे थे पर उन्होने उसके बाद जिस अंदाज में खेल को ड्रॉ किया वह अद्भुत था , दूसरे मुक़ाबले में उज्बेकिस्तान के दोनों खिलाड़ियों ने भी इस मुक़ाबले में अंक बाँट किया । आज अगर कोई जीता तो उसकी जीत उसे सीधे विश्व कप फ़ाइनल ले जाएगी और कैंडिडैट का टिकट उनके हाथ में होगा । पढे यह लेख । Photo : Fide/ Michal Walusza & ChessBase India/ Niklesh Jain



फीडे विश्व कप शतरंज सेमी फाइनल : वेई यी नें बचाई बाजी , सभी मुक़ाबले बेनतीजा 

गोवा विश्व कप शतरंज के माध्यम से कौन से तीन खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट में जगह बनाएँगे इसकी उल्टी गिनती अब शुरू हो गयी है । आज विश्व कप के सेमी फ़ाइनल का पहला क्लासिकल मुक़ाबला खेला गया जहां दोनों ही मुक़ाबले बेनतीजा रहे । 

पहले टेबल पर  उज़्बेक्सितान के नोदिरबेक याकूबबोव ने आज सफ़ेद मोहरो से खेल की शुरुआत की और हमवतन जवोखिर सिंदारोव से खेलते हुए क्यूजीडी ओपनिंग में लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच 30 चालों दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए 

वहीं चीन के वेई यी के खिलाफ रूस के आंद्रे एसिपेंको के पास मौके थे, लेकिन वे उन्हें भुना नहीं सके और 33 चालों के दोनों नें अंक बांटा , हालांकि ड्रॉ करने के लिए वे यी नें अपने ऊंट और हाथी का शानदार अंदाज में कुर्बान कर दिया । 

अब कल खिलाड़ी अपने रंग बदल कर खेलेंगे । 20 लाख डॉलर की इस इनामी प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट में अपना स्थान बनाएँगे ।

देखे कैसा रहे सेमी फाइनल के पहले दिन के मुक़ाबले हिन्दी विश्लेषण के साथ

देखे इस मुक़ाबले के सीधे प्रसारण के सभी लम्हे




Contact Us