CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

नॉर्वे शतरंज : प्रज्ञानन्दा नें कार्लसन को पहली बार क्लासिकल में हराया

by Niklesh Jain - 30/05/2024

नॉर्वे शतरंज की शुरुआत होने के पहले कार्लसन नें एक इंटरव्यू में कहा था की वह इस टूर्नामेंट को एक बार फिर से जीतने के लिए तैयार है तो प्रज्ञानन्दा ने एक भारतीय समाचार पत्र को दिये इंटरव्यू में कार्लसन से बिना दबाव उनके ही देश में खेलने की बात कही थी , कार्लसन की बात पूरी होगी की नहीं इसके लिए अभी सात राउंड और इंतजार करना होगा पर प्रज्ञानन्दा नें अपने कहे अनुसार मैगनस  कार्लसन के खिलाफ बिना दबाव एक शानदार मुक़ाबला खेलकर जीत दर्ज करते हुए अपनी बात पूरी कर दी है । प्रज्ञानन्दा नें पहली बार अपने खेल जीवन में विश्व नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को पराजित किया है , यह 2800 रेटिंग के खिलाड़ी के खिलाफ उनकी पहली जीत भी है । इस जीत के साथ जहां एक ओर प्रज्ञानन्दा नें ओपन वर्ग में एकल बढ़त बना ली है तो महिला वर्ग में उनकी ही बहन आर वैशाली नें एकल बढ़त बनाई हुई है । पढे यह लेख  Photo Credits: Norway Chess / Stev Bonhage



नॉर्वे शतरंज 2024 : प्रज्ञानन्दा नें कार्लसन को हराया ,पहली बार क्लासिकल में जीते 

ओस्लो , नॉर्वे, दुनिया के सबसे मजबूत शतरंज टूर्नामेंट में से एक नॉर्वे शतरंज के 12वें संस्करण के तीसरे राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा नें अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी क्लासिकल जीत दर्ज करते हुए पाँच बार के विश्व चैम्पियन और एक दशक से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मेजबान नॉर्वे के मैगनस कार्लसन को पराजित किया और साथ ही नॉर्वे शतरंज में एकल बढ़त हासिल कर ली है ।

प्रज्ञानन्दा फिलहाल इस जीत से 3 अंक हासिल करते हुए 5.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।

वहीं दिन का दूसरा बड़ा परिणाम हासिल किया यूएसए के विश्व नंबर दो खिलाड़ी फबियानों करूआना नें जिन्होने वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को पराजित करते हुए 5 अंक बनर्क दूसरा स्थान हासिल कर लिया है ।

तीसरे मुक़ाबले में यूएसए के  हिकारु नाकामुरा नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ रहने के बाद टाईब्रेक में मात देते हुए 4 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । फिलहाल टूर्नामेंट में सात राउंड और खेले जाने बाकी है । 

वर्तमान अंक तालिका 

वहीं महिला वर्ग में भारत की आर वैशाली नें पहले हमवतन कोनेरु हम्पी को पराजित करते हुए 3 अंक हासिल किए और फिर अगले राउंड में उक्रेन की एना मुजयचूक से क्लासिकल ड्रॉ करने के बाद टाईब्रेक जीतकर अपने भाई की ही तरह 5.5 अंक बनाकर टूर्नामेंट में एकल बढ़त पर आ गयी है । 

वहीं पिछले राउंड में मिली हार के बाद हम्पी नें वापसी की ओर लेई टिंगजे को टाईब्रेक में पराजित किया 

 





Contact Us