CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

देवांश सिंह नें जीता तीसरा खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़

by Niklesh Jain - 10/07/2023

खेलो चैस इंडिया शतरंज टूर्नामेंट की शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनवरी 2023 में की गयी थी और कल रविवार 9 जुलाई को इसका आठवाँ टूर्नामेंट आयोजित किया गया । रविवार को तीसरे खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन होटल बोन्साई में आयोजित किया गया । प्रतियोगिता में 6 राउंड खेले गए जिसमें सभी मुक़ाबले जीतकर उज्जैन के देवांश सिंह विजेता बन गए । चैसबेस इंडिया लगातार मध्य प्रदेश में शतरंज को गति प्रदान करने के लिए प्रयासरत है और इस कड़ी में इंदौर के फीनिक्स सीटाडेल माल और भोपाल के विभिन्न स्थानो पर लगातार शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है , आगामी 20 जुलाई को इंटरनेशनल चैस डे के अवसर पर इंदौर और भोपाल दोनों स्थानो पर टूर्नामेंट आयोजित किए जाएँगे । पढे यह लेख 



उज्जैन के देवांश सिंह नें जीता तीसरा खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़ शतरंज का खिताब

भोपाल , जनवरी 2023 से शुरू हुई खेलो चैस इंडिया श्रंखला के तीसरे ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन चेसबेस इंडिया

द्वारा दनिश कुंज में स्थित होटल बोनसाई में किया गया जिसका खिताब उज्जैन के फीडे रेटेड खिलाड़ी देवांश सिंह नें जीत लिया ।

देवांश नें अपने सभी छह राउंड जीतकर 6 अंक बनाते हुए खिताब अपने नाम किया । 5 अंक बनाकर भोपाल के सौरभ जोशी दूसरे तो शाहिद नूर तीसरे स्थान पर रहे ।

देवांश नें अंतिम राउंड में टॉप सीड निकलेश जैन को पहले टेबल पर पराजित कर खिताब जीता निकलेश चौंथे स्थान पर रहे जबकि यूएसए से आए सार्थक गट्टानी पांचवें स्थान पर रहे 

अविनाश उधोजी , ब्रजेश मोहन सूर्यवंशी ,लोकेन्द्र रोहित, चित्रांश श्रीवास्तव ,प्रतीक चांदवानी और रवीकान्त पागे छठे से ग्यारवे स्थान पर रहे 

ट्रॉफी मेडल , चेसबेस अकाउंट और 5100 रुपेय के पुरुष्कार दिये गए 

आनया साहू को सर्वश्रेष्ठ बालिका का पुरुष्कार दिया गया जबकि आदया जैन को बालिका वर्ग में दूसरा स्थान मिला ।

अंडर 12 खिलाड़ियों में आरव नरेदा पहले , मेदान्त जैन दूसरे और आराध्य मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे ।

सभी पुरुष्कार विजेता 

Photo 📸 Gallery 


Final Ranking after 6 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
13Devansh, SinghIND16826222022,00
28AFMSourabh, JoshiIND133952118,517,00
325Shahid, NoorIND0518,516,514,50
41AGMNiklesh, Kumar JainIND18984,523,522,515,75
52Gattani, SarthakUSA1790423,520,513,00
617Avinash, UdhojiIND0422,52112,00
76Suryavanshi, Brijesh MohanIND1465422,519,512,00
87Lokendra, RohitIND144941918,511,00
95Shrivastava, ChitranshIND1470417,515,511,00
104Chandwani, PrateekIND15713,524,522,511,25
1122Ravikant, PageyIND0320,519,57,00
1213Aarav, NaredaIND032018,57,00
1319Hemnat, KumarIND0319,517,55,00
1416Astik, PathakIND0318,5176,00
1524Sahil, DevnaniIND0316,515,55,00
169Daniel, PramodIND1006316,5156,00
1720Medant, JainIND031514,55,00
1814Achal, GulbakeIND031513,54,00
1912Aaradhy, MishraIND021816,54,00
18Dhruv, AroraIND021816,54,00
2123Rishi, UikeyIND0214,5134,00
2211Aanya, SahuIND0213,5132,00
2326Shaurya, MishraIND021312,54,00
2427Sudeep, SaxenaIND0213124,00
2510Aadya, JainIND02109,54,00
2615Akshansh, JainIND0115,5142,00
2721Monu, SahuIND0113123,00
2828Tejas, ShrivastavIND0013,512,50,00

भोपाल में शतरंज को और लोकप्रिय बनाने के लिए चेसबेस इंडिया द्वारा जनवरी से लगातार अब तक तीन रैपिड और तीन ब्लिट्ज और एक यूथ कप का आयोजन किया जा चुका है ।

 

आगामी 20 अप्रैल को इंटरनेशनल चैस डे के मौके पर अंडर 15 यूथ कप का आयोजन किया जाएगा  

भोपाल में होने वाले खेलो चेस इंडिया व्हाट्सप ग्रुप में जुडने के लिए स्कैन करे 

 




Contact Us