CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

प्राग मास्टर्स R1 : प्रज्ञानन्दा नें जीत से खोला खाता

by Niklesh Jain - 28/02/2024

आर प्रज्ञानन्दा अब लाइव रेटिंग में एक बार फिर भारत के नंबर एक खिलाड़ी बन गए है , प्राग मास्टर्स के पहले राउंड में उन्होने जर्मनी के नंबर एक खिलाड़ी विन्सेंट केमर को मात देते हुए अपने खेल  जीवन में पहली बार 2752 रेटिंग अंक हासिल किए है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा नें जीत के साथ अपना खाता खोला है उनके अलावा पहले दिन उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक और ईरान के परहम मघसूदलू भी जीत दर्ज करने में सफल रहे । जबकि भारत के दो अन्य खिलाड़ियों डी गुकेश नें  रिचर्ड रापोर्ट से तो विदित गुजराती नें डेविड नवारा से ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान का आरंभ किया । वहीं चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली को टॉप सीड अंटोन कोरोबोव से हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख  Photo: Petr Vrabec



प्राग मास्टर्स में प्रज्ञानन्दा का जीत से आगाज 

भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें प्राग मास्टर्स में अपने अभियान की बेहद शानदार शुरुआत की और उन्होने मंगलवार को यहाँ प्राग, चेक गणराज्य  में पहले राउंड की जीत के बाद पहली बार अपनी लाइव रेटिंग को 2752 पर पहुंचा दिया है और साथ ही फिलहाल वह फिर से भारत के नंबर एक खिलाड़ी बन गए है 

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रज्ञानन्दा नें इटेलिअन ओपनिंग में विन्सेंट की ओपनिंग तैयारी को ध्वस्त करते हुए 41 चालों में शानदार जीत दर्ज की 

लाइव रैंकिंग में भारत का नंबर एक खिलाड़ी होना आजकल ज्यादा समय की बात नहीं है और यहाँ नाम लगातार बदल रहे है 

उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक नें भी अच्छी शुरुआत की और उन्होने मेजबान देश के थाई डान वांन को पराजित करते हुए लाइव रेटिंग में 2753.5 अंक हासिल करते हुए

विश्व रैंकिंग में पहली बार शीर्ष 10 में स्थान बना लिया है । 

दिन की तीसरी जीत परहम मघसूदलू ने नाम रही जिन्होने पिछले साल के चैलेंजर विजेता माटेस बार्तेल को मात दी 

भारत के डी गुकेश और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट के बीच एक रोचक बाज़ी बेनतीजा रही 

विदित नें सफ़ेद मोहरो से मेजबान चेक गणराज्य के डेविड नवारा के खिलाफ अच्छी स्थिति हासिल की थी और एक ही रंग के ऊंट की वह बाजी बेनतीजा ही रही  दोनों के बीच बाजी 89 चालों में खत्म हुई 

चैलेंजर वर्ग में वैशाली की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्हे टॉप सीड अनुभवी उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से हार का सामना करना पड़ा 

पहले राउंड के बाद की रैंकिंग 

 

 




Contact Us