CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

टाटा स्टील मास्टर्स :7 साल 7 माह बाद लगातार 2 बार हारे कार्लसन

by Niklesh Jain - 20/01/2023

सात साल सात माह और 2 दिन पहले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नॉर्वे शतरंज के पहले दो मुकाबलों मे लगातार को मुक़ाबले वेसेलीन टोपालोव और फबियानों करूआना से हार गए थे और अब टाटा स्टील 2023 मे एक बार फिर कार्लसन को लगातार दो क्लासिकल मुकाबलों मे हार का सामना करना पड़ा है । कार्लसन चौंथा राउंड अनीश गिरि से हार गए थे और अब पांचवें राउंड में उन्हे उज्बेकिस्तान के 18 वर्षीय अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें मात देते हुए प्रतियोगिता में एकल बढ़त बना ली है । एक दिन के विश्राम के बाद शुरू हुए मुक़ाबले में भारतीय खिलाड़ियों प्रज्ञानन्दा , अर्जुन एरिगासी और डी गुकेश नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि परहम मघसूदलू और लेवोन अरोनियन अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे । पढे यह लेख 📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit



टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – 7 साल 7 माह बड़ा लगातार दो मैच हारे कार्लसन , अब्दुसत्तारोव नें हराया

( वाई कान जी ,नीदरलैंड) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण के 5वे राउंड में टॉप सीड और मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का लगातार दूसरा मुक़ाबला हारना सबसे बड़ा उलटफेर रहा । चौंथे राउंड में मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि ने कार्लसन को 12 पराजित किया था तो पांचवें राउंड में कार्लसन को उज्बेकिस्तान के 18 वर्षीय अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें पराजित कर दिया ।

काले मोहरो से खल रहे अब्दुसत्तारोव नें इंग्लिश ओपनिंग में 60 चालों में जीत दर्ज की । बड़ी बात यह रही की जून 2015 के बाद करीब सात साल सात माह बाद कार्लसन लगातार दी मुक़ाबले हारे है ।

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

अन्य मुकाबलों में ईरान के परहम मघसूदलू नें नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट को पराजित किया 

तो यूएसए के लेवोन अरोनियन नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित कर जीत दर्ज की

लगातार 2 हार के बाद भारत के डी गुकेश नें रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट से ड्रॉ खेला यह उनका लगातार तीसरा ड्रॉ था 

भारत के अर्जुन एरिगासी नें चीन के डिंग लीरेन से बाजी ड्रॉ खेली , इस मुक़ाबले मे एक समय अर्जुन बेहतर स्थिति मे नजर आ रहे थे 

आर प्रज्ञानन्दा नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से बाजी ड्रॉ खेली 

और यूएसए के फबियानों करूआना नें हमवतन वेसली सो से बाजी ड्रॉ खेली ।

13 राउंड के इस टूर्नामेंट में 5 राउंड के बाद अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक 4 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है जबकि अनीश 3.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर है , प्रज्ञानन्दा , लेवोन और फबियानों 3 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है ।




Contact Us