CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

फीडे विश्व रैंकिंग : अकेले भारत के 6 खिलाड़ी 2700 के पार

by Niklesh Jain - 04/02/2024

वो भी एक दौर था जब भारत से सिर्फ विश्वनाथन आनंद 2700 रेटिंग के अधिक के खिलाड़ी होते थे और उनके आस पास भी कोई भारतीय नजर नहीं आता था फिर कृष्णन शशिकिरण 2700 रेटिंग पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने, उनके बाद पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती 2700 क्लब के लगभग नियमित सदस्य बन गए और ऐसा दौर करीब पाँच से छह साल चला और अब भारतीय शतरंज की बदली किस्मत दुनिया को हैरान कर रही है।  वर्तमान में जारी हुई फीडे रेटिंग लिस्ट में एक साथ कई रिकॉर्ड बन गए, पहली बार भारत के पाँच खिलाड़ी शीर्ष 20 में शामिल है तो भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां के छह खिलाड़ी 2700 से अधिक रेटिंग रखते है । वैसे यह दौर इस मायने में भी बहुत खास है की भारत के तीन पुरुष खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा, विदित गुजराती और डी गुकेश एक साथ कैंडिडैट खेलने जा रहे है तो दो महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और आर वैशाली एक साथ पहली बार कैंडिडैट खेलेंगी । पढे यह लेख 



विश्व शतरंज रैंकिंग : पहली बार टॉप 20 में पहुंचे पाँच भारतीय , भारत विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम

नई दिल्ली विश्व शतरंज के द्वारा जारी की गयी ताजा विश्व रैंकिंग में पहली बार पाँच भारतीय शतरंज खिलाड़ी दुनिया के शीर्ष 20 में पहुँच गए है ।

हालांकि इस बार कोई भी भारतीय खिलाड़ी शीर्ष 10 में जगह नहीं बना सका है पर जल्द ही शीर्ष 10 में भी कई भारतीय होंगे ।

भारतीय खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद 2748 ईएलओ अंको के साथ 12वे ,

आर प्रज्ञानन्दा 2747 अंको के साथ 13वे 

2747 अंको के साथ विदित गुजराती 14वे

और डी गुकेश 2743 अंको के साथ 16वे स्थान पर है

जबकि 2738 अंको के साथ अर्जुन एरिगासी 18वे स्थान पर है ।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में बात करे तो पेंटाला हरीकृष्णा 2708 अंको के साथ 31वें , एसएल नारायनन 2694 अंको के साथ 42वें , निहाल सरीन 2693 अंको के साथ 43वें ,

2662 अंको के साथ अरविंद चितांबरम 73वे , 2654 अंको के साथ रौनक साधवानी 83वें स्थान पर है ।

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया का यह विडियो 

2830 अंको के साथ नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें जुलाई 2011 के बाद से कुल 12 साल सात माह से अपने विश्व नंबर एक खिलाड़ी होने के रिकॉर्ड को कायम रखे हुए है ।

क्या कार्लसन है महानतम ? देखे यह विडियो 

महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी 2554 अंको के साथ तीसरे ,

2503 अंको के साथ हरिका द्रोणावल्ली 11वे

और 2481 अंको के साथ आर वैशाली 14वे स्थान पर चल रही है । वहीं टीम रैंकिंग की बात करे तो पुरुष वर्ग में भारत 2713 अंको के साथ दूसरे स्थान पर और मजबूत हुआ है जबकि यूएसए 2724 अंको के साथ पहले और चीन 2684 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है । महिला वर्ग में भी भारत 2428 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है , यहाँ चीन 2477 अंको के साथ पहले और रूस 2384 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है ।

देखे फीडे की समस्त सूची




Contact Us