CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

चैस सुपर लीग - किंग्सलेयर्स और पिवोटल पान के बीच होगी ख़िताबी जंग

by Niklesh Jain - 17/10/2021

आखिरकार वह दिन आ गया है जब हमें भारतीय शतरंज इतिहास की पहली शतरंज लीग का पहला विजेता मिल जाएगा । छह दिनो से जारी क्वाइनसीडीएक्स चैस सुपर लीग का फाइनल मुक़ाबला आज रात द किंग्सलेयर्स और पिवोटल पान के बीच खेला जाएगा । छठे दिन हुए क्वालिफायर स्टेज के मुक़ाबले मे रोमांच से भरपूर मुकाबलो के बीच यह दोनों टीम फाइनल मे जगह बनाने मे कामयाब रही । सबसे पहले हुए क्वालिफायर 1 मे टाईब्रेक के जरिये किंग्सलेयर्स फाइनल पहुंची तो पिवोटल पान नें रुथलेस रूक्स को टूर्नामेंट से बाहर करने वाली  ब्रूटल बिशप्स को नारीशक्ति के दम पर एकतरफा मुक़ाबले मे मात देते हुए फाइनल मे जगह बनाई । अब देखना होगा की दो बार इस टूर्नामेंट मे पिवोटल पान को पराजित कर चुकी किंग्सलेयर्स क्या फाइनल मे भी उन्हे पराजित कर खिताब जीतेगी या फिर इस बार पिवोटल पान बाजी मारेगी । पढे यह लेख और देखे लाइव हमारे साथ 



चैस सुपर लीग – पिवोटल पान और किंग्सलेयर्स में होगी ख़िताबी जंग 

40 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाली भारत की पहली शतरंज लीग क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग का फाइनल मुक़ाबला ग्रांड मास्टर डिंग लीरेन के नेत्तृत्व वाली पिवोटल पान और ग्रांड मास्टर अनीश गिरि के नेत्तृत्व वाली द किंग्सलेयर्स के बीच खेला जाएगा ।

प्ले ऑफ स्टेज में सबसे पहले हुए क्वालिफायर 1 के मुक़ाबले में किंग्सलेयर्स नें रोमांचक टाईब्रेक में पिवोटल पान को पराजित करते हुए सीधे फाइनल में स्थान बना लिया । पहले दोनों के बीच हुआ मुक़ाबला 3-3 से बराबर रहा था

और इसके बाद अरमागोदेन टाईब्रेक में पिवोटल पान के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता किंग्सलेयर्स के सेथुरमन से हार गए और किंग्सलेयर्स 4-3 से जीतने में कामयाब रही । 

इसके बाद हुए एलिमिनेटर 1 मुक़ाबले में ब्रूटल बिशप नें रूथलेस रूक्स को पराजित कर दिया । ब्रूटल बिशप की ओर से विदित गुजराती नें मुरली कार्तिकेयन को ,अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक ने  हरिका द्रोणावल्ली को तो रौनक साधवानी नें हर्षित राजा को पराजित करते हुए जीत में मुख्य भूमिका निभाई और कुल 3.5-2.5 से जीतकर ब्रूटल बिशप एलिमिनेटर 2 में प्रवेश कर गए ।

पर  फाइनल पहुँचने की की जंग में ब्रूटल बिशप पिवोटल पान से पार नहीं पा सकी और उन्हे 4-2 की करारी हार का सामना करना पड़ा , दरअसल पिवोटल पान की महिला शक्ति नें पूरा दम दिखाते हुए टीम लो बड़ी जीत दिलाई , उनकी ओर से भक्ति कुलकर्णी नें ईशा करवाड़े को ,अब्दुमालिक ज़्हंसाया नें अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को और सविता श्री नें तारिणी गोयल को मात देते हुए टीम को जीत दिला दी । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया 

देखे आज का फाइनल हमारे साथ हिन्दी विश्लेषण में 

 

 




Contact Us