CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

विश्व कप प्री क्वाटर फाइनल : अर्जुन का आक्रमण अरोनियन का बचाव! हरि नें रोका जोस को

by Niklesh Jain - 14/11/2025

गोवा में चल रहे फ़ीडे विश्व कप में आज अंतिम 8 मतलब की क्वाटर फ़ाइनल में पहुँचने की जंग आरम्भ हो गई, वैसे तो आठ बाजियों में सिर्फ एक ही परिणाम जीत - हार के तौर पर आया पर हर बाज़ी में खेल का स्तर शानदार था और हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आया, कई बाजियाँ परिणाम के क़रीब जाकर बेनतीजा रही तो कई करीब करीब संतुलित बनी रही। भारत की प्रमुख उम्मीद और बच्चे हुए खिलाड़ियों में रेटिंग के हिसाब से शीर्ष खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी का सामना आज दो बार के विश्व कप विजेता लेवान अरोनियन से था , यह मुकाबला दोनों तरफ़ से बेहतरीन खेल के चलते बेनतीजा रहा,भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें अपने अनुभव के चलते दक्षिण अमेरिकन सनसनी मेक्सिको के जोस मार्टिनेज के आक्रामक अंदाज को बराबरी पर लाकर रोक लिया। उज़्बेकिस्तान के जावोखीर सिंदारोव आज जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे जिन्होंने जर्मनी के फ्रेडरिक स्वाने को मात दी। पढ़े राउंड 5 की पहली बाज़ी की रिपोर्ट। तस्वीरे Fide/ Michal Walusza & चेसबेस इंडिया



फ़ीडे विश्व कप प्री क्वाटर फाइनल  : अर्जुन - अरोनियन , हरि - जोस की बाजी बेनतीजा , दूसरी बाजी पर सब निर्भर 

गोवा ,विश्व कप 2025 में आज से प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले आरम्भ हो गए और सभी खिलाड़ियों की नजरे अब अंतिम 8 में अपना स्थान बनाने पर है । भारत के शीर्ष खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी के सामने आज दो बार के विश्व कप विजेता लेवान अरोनियन थे ।

देखें हिंदी में राउंड 5.1 का विश्लेषण

सफेद मोहरो से खेलते हुए अर्जुन नें क्वींस गैम्बिट एक्सेप्टेड ओपनिंग में अरोनियन के उपर शुरुआत से दबाव रखा पर अरोनियन नें हमेशा सही बचाव करते हुए खेल को संतुलित बनाये रखा खेल की 30-40 चालों के दौरान एक समय अर्जुन नें अरोनियन के राजा को कोने में अपने हाथी के ज़रिए बाँध दिया था पर अरोनियन नें अपने प्यादों और अपने हाथियों के जबाबी हमले से कभी भी अर्जुन के दोनों हाथियों को एक साथ नहीं आने दिया और 41 चालों में दोनों खिलाड़ी अंक साझा करने पर सहमत हो गए अब अर्जुन को कल अरोनियन का सामना काले मोहरो से करना होगा ।  

वहीं भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें आज काले मोहरो से लैटिन अमेरिकन सनसनी मार्टिनेज जोस अलकांतारा की आक्रामक ओपनिंग को बहुत ही आसानी से निष्किय करते हुए बराबरी हासिल कर ली , टू नाइट डिफेंस ओपनिंग में उन्होंने बिना कोई मौका गवाये जोश को कोई बढ़त नहीं बनाने दी और अपने दोनों घोड़े से जोश के ऊँट बदलते हुए उनकी प्यादों की संरचना ख़राब कर दी , अंत में हरिकृष्णा ने हाथी के एंडगेम में जोश के साथ 41 चालों में ड्रा खेला , इस तरह संयोगवश दोनों भारतीय खिलाड़ियों की बाजी 41 चालों तक चलकर बेनतीजा रही । अब हरिकृष्णा कल सफेद मोहरो से खेलेंगे । 

आज के दिन हुए मुकाबलों में सिर्फ़ उज़्बेक्सितान के जावोखीर सिंदारोव नें जीत दर्ज की , उन्होंने जर्मनी के स्वाने फ्रेडरिक को प्रतियोगिता की पहली हार का स्वाद चखाया , स्वाने फ्रेडरिक के हाथों ही हारकर डी गुकेश विश्व कप से बाहर हुए थे । 

प्री क्वाटर फाइनल के अन्य मुकाबलों में उज़्बेक्सितान के नोदीरबेक याकूबबोएव से अर्मेनिया के सर्गिसन गैब्रियल , वियतनाम के ले क्वांग लिम से जर्मनी के अलेक्जेंडर डोंचेंको , रूस के डेनियल डुबोव से यूएसए के सैम शंकलैंड , रूस के अलेक्सी ग्रेबनेव से रूस के आंद्रे एसिपेंको और चीन के वेई यी से यूएसए के सेवियन सैमुअल नें ड्रा खेलते हुए आधा अंक बांटा । 

देखें राउंड 5 के सभी मुक़ाबले

राउंड पाँच की पहली बाज़ी का हिंदी में सीधा प्रसारण




Contact Us