CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

नॉर्वे शतरंज - आनंद का जलवा कायम ,अब टोपालोव को हराया

by Niklesh Jain - 02/06/2022

विश्वनाथन आनंद का खेल इस समय अपने पूरे शबाब पर है और इसका गवाह बन रहा है नॉर्वे शतरंज का क्लासिकल टूर्नामेंट जिसमें लगातार दूसरे दिन भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन का सिक्का चला और उन्होने अपने पूर्व विश्व चैंपियनशिप प्रतिद्वंदी बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव को पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की । आनंद नें इस खेल से समय को प्रबंधन और जीत की कोशिश दोनों के बेहतरीन उदाहरण सबके सामने रखे । लगातार दो जीत का असर उनकी विश्व रैंकिंग पर भी दिखा जहां लंबे समय बाद वह फिर से टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो गए है । दूसरे दिन के बाकी सभी मुक़ाबले वैसे तो ड्रॉ हुए पर टाईब्रेक में वेसली सो ,अनीश गिरि ,रद्जाबोव और मकसीम जीत दर्ज करने में सफल रहे  पढे यह लेख 



नॉर्वे शतरंज – टोपालोव को हराकर आनंद नें बनाई एकल बढ़त 

विश्व के सबसे कठिन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट माने जाने वाले नॉर्वे शतरंज के 10वे संस्करण में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन 52 वर्षीय विश्वनाथन आनंद नें क्लासिकल शतरंज में भी धमाल मचा दिया है और लगातार दूसरे दिन जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त पर पहुँच गए है ।

काले मोहरो से खेलते हुए आनंद नें पूर्व विश्व चैम्पियन बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव को क्यूजीए ओपेनिंग में 39 चालों में पराजित कर दिया और अब वह 6 अंको के साथ सबसे आगे निकल गए है ।

इस जीत से आनंद नें विश्व रैंकिंग में लगभग 10 ईएलओ अंक जोड़ते हुए नौवे स्थान पर पहुँच गए है ।

दिन के अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे पर नियमानुसार टाईब्रेक मुक़ाबले मे यूएसए के वेसली सो नें नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को

,फ्रांस के मकसीम लागरेव नें अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव को ,

नीदरलैंड के अनीश गिरि नें चीन के वांग हाउ को ,

और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें नॉर्वे के आर्यन तारी को पराजित किया ।

2 राउंड के बाद आनंद 6 अंक , वेसली 4.5 अंक , अनीश गिरि 3 अंक ,कार्लसन और ममेद्यारोव 2.5 अंक , वांग और आर्यन 2 अंक ,रद्जाबोव और मकसीम 1.5 अंक और टोपालोव 1 अंक बनाकर खेल रहे है । 

देखे अब तक के सभी मुक़ाबले 

 





Contact Us