
भारत और रूस शतरंज ओलंपियाड सयुंक्त विजेता
30/08/2020 -भारतीय शतरंज टीम मे इतिहास का पहला स्वर्ण पदक हासिल कर लिया हालांकि ये वैसे नहीं आया जैसे हम चाहते थे , पर हाँ हमारी टीम इसकी पूरी हकदार थी बेस्ट ऑफ 2 रैपिड के फाइनल मे पहला मुक़ाबला जीत के करीब जाकर भी 3-3 से ड्रॉ होने के बाद दूसरे मुक़ाबले मे जब रोमांच अपने चरम पर पहुँच रहा था की तभी विश्व स्तरीय इंटरनेट समस्या के चलते भारत को उसके तीन मुकाबलों कोनेरु हम्पी ,निहाल सरीन और दिव्या देशमुख के बोर्ड पर अचानक इंटरनेट चले जाने का नुकसान उठाना पड़ा हम्पी का मैच तो दोबारा शुरू हो गया पर निहाल और दिव्या का समय समाप्त हो गया और ऐसे मे तकनीकी तौर पर रूस विजेता बनने की स्थिति मे था पर भारत की अपील पर जांच के बाद दूसरे पूरे मैच को फीडे नें रद्द घोषित करते हुए भारत और रूस को सयुंक्त विजेता घोषित कर दिया । पढे यह लेख