
सेंट लुईस रैपिड - हरिकृष्णा ने दिखाया एंडगेम का जादू
16/09/2020 -क्या शानदार शुरुआत हुई ! भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें सेंट लुईस चेस क्लब द्वारा आयोजित चैम्पियन शो डाउन रैपिड शतरंज के पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के साथ दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । हरीकृष्णा नें पहले ही राउंड मे काले मोहरो से अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज को मात दी तो दूसरे राउंड मे उन्होने फीडे के अलीरेजा फिरौजा से ड्रॉ खेला जबकि तीसरे राउंड मे उन्होने दिग्गज रूसी खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को काले मोहरो से पराजित करते हुए पहले ही दिन 5 अंक अर्जित कर लिए । हरिकृष्णा की दोनों जीत मे एक बार फिर उनकी एंडगेम की महारत सामने आई और उन्होने लगभग ड्रॉ लग रहे मुक़ाबले मे जीत हासिल की । पढे यह लेख देखे पहले दो राउंड का विडियो विश्लेषण भी ।