
स्वतंत्रता दिवस खास -देश का पहला ओलंपियाड पदक
15/08/2020 -आप सभी को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए ,हम सब जानते है की भारत की स्वतन्त्रता की यह 74 वीं वर्षगांठ है और यह आजादी हमें कितनी कुर्बानियों के बाद मिली थी । जब देश हुआ आजाद हुआ था कहते है हमारे पास सुई बनाने की भी क्षमता नहीं बची थी पर उस परिस्थिति मे भी जब अशिक्षा चरम पर थी, आजाद भारत नें तब से लेकर अब तक हर दिशा मे प्रगति की है और आज हम दुनिया के लिए एक बड़ी उम्मीद है चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो ,बात शतरंज की क्यूंकी यह खेल यहीं जन्मा ,विश्वनाथन आनंद से शुरू हुए सफर अनवरत जारी है और भारत नें शतरंज मे खुद को सुपर पॉवर साबित किया है पर जब बात आती है शतरंज ओलंपियाड के पदक की तो हमें अब तक सिर्फ एक ही टीम पदक मिला है और वो मिला था आज से ठीक छह वर्ष पूर्व 41 वे शतरंज ओलंपियाड मे तो आइये याद करते हुए क्या कुछ हुआ था उस दिन !