लियॉन बने फ़र्स्ट सटरडे ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट विजेता
18/11/2020 -कोविड के चलते हंगरी मे ही रुकने को मजबूर हुए भारत के 14 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर लियॉन मेन्दोंसा नें आपदा को अवसर मे बदलते हुए इतिहास रचना तय किया है और अब वह ग्रांड मास्टर बनने के बेहद करीब पहुँच गए है । 24 दिन पहले ही अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने वाले लियॉन मेन्दोंसा नें लगातार अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म भी हासिल कर लिया है और अब उन्हे सिर्फ अंतिम ग्रांड मास्टर नार्म की जरूरत है और वह ग्रांड मास्टर बन जाएँगे । लियॉन नें अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हंगरी मे फ़र्स्ट सटरडे ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट खेल कर हासिल किया है और जीत के साथ उन्होने अपनी लाइव रेटिंग को 2532 पहुंचा दिया है । इस टूर्नामेंट मे उन्होने कुल 9 मुकाबलों मे 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाए और खिताब अपने नाम किया बुल्गारिया के आईएम पेटकोव दूसरे तो चेक गणराज्य के प्लाट तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख ।

