
बेल क्लासिक 2020 : हरिकृष्णा पहुंचे शीर्ष पर
28/07/2020 -पिछले पाँच माह में पहली बार हो रहे असल क्लासिकल मुक़ाबले भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को खूब भा रहे है । स्विट्जरलैंड के बेल इंटरनेशनल चैस फेस्टिवल में 960 शतरंज और रैपिड शतरंज के बाद क्लासिकल में भी उन्हे अच्छे परिणाम मिल रहे है । कोविड 19 के चलते सुरक्षा इंतज़ामों के बीच इन मुकाबलों नें सभी का ध्यान खीचा है । क्लासिकल शतरंज में कुल 7 में से 5 राउंड खेले जा चुके है और अब तक हरिकृष्णा 3 ड्रॉ और 2 जीत के साथ ( जीत पर 4 और ड्रॉ पर 1.5 अंक ) 12.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । चौंथे राउंड में जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित करने के बाद हरिकृष्णा नें पांचवे राउंड में पोलैंड के सबसे आगे चल रहे वोज़्टस्जेक राड़ास्लाव को मात देते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है । इस जीत से हरिकृष्णा लाइव रेटिंग में विदित के ठीक पीछे 2724 अंको के साथ 24 वें स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख