
अधिबन - अर्जुन मे होगा इंडियन क्वालिफायर फाइनल
09/05/2021 -अधिबन भास्करन और अर्जुन इरीगासी के बीच कल इंडियन क्वालिफायर का फाइनल ख़िताबी मुक़ाबला खेला जाएगा । आज हुए सेमी फाइनल मुक़ाबले मे अधिबन नें मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम को पराजित करते हुए फाइनल मे अपना स्थान तय किया । जबकि युवा अर्जुन एरिगासी ने अपनी लय बरकरार रखते हुए डी गुकेश को पराजित किया ,इसके पहले राउंड 1 मे उन्होने निहाल सरीन को पराजित किया था । खैर फाइनल कोई भी जीते ये दोनों खिलाड़ियों नें मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर मे खेलने की पात्रता हासिल कर ली है जहां विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों से इन्हे खेलने का मौका मिलेगा । पढे यह लेख