
सुपरबेट क्लासिक D1 - नहीं निकला कोई परिणाम
06/06/2021 -लंबे समय बाद ग्रांड चैस टूर की ऑन द बोर्ड पर वापसी हो गयी है और कल रोमानिया की राजधानी बूकारेस्ट में सुपरबेट चैस क्लासिक सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की अनुपस्थिति मे विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना प्रतियोगिता के टॉप सीड खिलाड़ी है । एक दिन पहले ही पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव नें प्रतियोगिता का उदघाटन किया था । पहले दिन हुए सभी मुक़ाबले अनिर्णीत रहे और सभी सम्हलकर शुरुआत करते दिखे । प्रतियोगिता में करूआना के अलावा अनीश गिरि ,लेवोन अरोनियन ,वेसली सो ,ममेद्यारोव ,तैमूर रद्जाबोव ,अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक जैसे विश्व के टॉप 10 में शामिल खिलाड़ियों से आप इसके स्तर का अंदाजा लगा सकते है । पढे यह लेख