
फीडे कैंडीडेट R 11 - क्या अनीश गिरि रंचेंगे इतिहास ?
24/04/2021 -क्या अनीश गिरि इतिहास रच सकते है ? यह सवाल हर भारतीय शतरंज प्रेमियों समेत दुनिया भर मे इस खेल को देखने वाले के दिमाग मे इस समय उठ रहा है , कारण है अनीश की डिंग लीरेन पर हासिल की गयी शानदार जीत जिसने राउंड 11 के बाद अनीश को पहले स्थान से सिर्फ आधा अंक पीछे खड़ा कर दिया है । राउंड 10 के बाद एक अंक की बढ़त हासिल कर लेने वाले इयान नेपोंनियची नें इस राउंड मे फबियानों करूआना से ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त तो बनाए रखी पर अनीश नें इस जीत से दोनों के बीच का फासला सिर्फ आधा अंक कर लिया है । हालांकि अब अगले राउंड मे जब अनीश फबियानों से टकराएँगे तो इस मैच का परिणाम बहुत कुछ तय करेगा , खिताब के एक और दावेदार मकसीम लागरेव को अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें हराकर इस दौड़ मे पीछे कर दिया है । पढे यह लेख