
बांग्लादेश शतरंज लीग - गुकेश का 2991 का प्रदर्शन
25/03/2021 -भारत में भले ही हम जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय शतरंज लीग के शुरू होने की सुगबुगाहट सुन रहे है लेकिन भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश इस मामले में थोड़ा आगे नजर आ रहा है । इस वर्ष बांग्लादेश की सैफ पावरटेक प्रिमियर डिविसिन शतरंज लीग में भारत के कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है । ऑन द बोर्ड हो रहे इस मुक़ाबले में कुल 11 टीम के बीच राउंड रॉबिन मुक़ाबले चल रहे है ।भारत के डी गुकेश नें अब तक खेले सभी मैच जीतकर 2991 का रेटिंग प्रदर्शन दिखाया है तो फिलहाल ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर गांगुली और रौनक साधवानी की टीम बांग्लादेश पोलिस अपने सभी छह मैच जीतकर सबसे आगे चल रही है और खिताब हासिल करने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है । पढे यह लेख