
फीडे जिब्राल्टर महिला ग्रां प्री R1 - 3 जीत से हुआ आरंभ
23/05/2021 -आखिकर फीडे कैंडीडेट के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के साथ विश्व शतरंज संघ अब महिला फीडे कैंडीडेट के चयन मे आगे बढ़ चुका है और ऑन द बोर्ड शतरंज मे एक और आधिकारिक टूर्नामेंट आरंभ हो गया है । चूकी यह महिला ग्रां प्री सीरीज का चौंथा और आखिरी टूर्नामेंट है तो इसके साथ ही यह तय हो जाने वाला है की कौन सी दो महिला खिलाड़ी के इसके जरिये कैंडीडेट मे जगह बनाएँगी । पहले दिन खेले गए 6 मुकाबलों मे आधे के परिणाम आए तो आधे मुक़ाबले ड्रॉ रहे । कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया ,रूस की गुनिना वालेंटीना और जर्मनी की एलिज़ाबेथ पहले दिन विजेता बनकर शुरुआत करने मे कामयाब रही । पढे यह लेख