
विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ 2021 : कार्लसन ,हम्पी ,लागनों पर खिताब बचाने की चुनौती
14/11/2021 -कैंडीडेट , विश्व कप और ग्रांड स्विस के सफल आयोजन के बाद उत्साह से लबरेज विश्व शतरंज संघ नें एक साल के इंतजार के बाद आखिरकार शतरंज के फटाफट फॉर्मेट रैपिड और ब्लिट्ज़ की विश्व चैंपियनशिप कराने की घोषणा कर दी है । हमेशा की तरह प्रतियोगिता दिसंबर के अंतिम सप्ताह मे खेली जाएगी लेकिन इस बार यह आयोजन होगा कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान में । मौजूदा तीनों फॉर्मेट के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के लिए अचानक से आने वाले 45 दिन बेहद खास हो गए है क्यूंकी अब उन्हे अपने तीनों फॉर्मेट के विश्व खिताब का बचाव करना होगा ।महिला विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी और महिला विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना भी अपने खिताब को पुनः हासिल करने का प्रयास करेंगी । 7.5 करोड़ रुपेय पुरुष्कार राशि वाली इस विश्व चैंपियनशिप को 25 से 31 दिसंबर के दौरान खेला जाएगा । पढे यह लेख