
सनवे सिट्जस 2021 : भारत के युवा खिलाड़ियों पर होंगी नजरे
02/12/2021 -कोविड काल के आने के बाद दुनिया मे कुछ गिने चुने प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट ही आयोजित हो पा रहे है और उनमें से ही एक है सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल जो की अब से 10 दिनो के बाद स्पेन के बेहद खूबसूरत शहर सिट्जस मे होने जा रहा है । उक्रेन के अंटोन कोरोबोव एक बार फिर अपना खिताब बचाने के लिए इस टूर्नामेंट मे खेलते नजर आएंगे जबकि भारत के युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन को प्रतियोगिता मे दूसरी वरीयता दी गयी है । भारत के अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और रौनक साधवानी जैसे युवा खिलाड़ी भी प्रतियोगिता मे खेलते नजर आएंगे । कुल 48 देशो के करीब 300 खिलाड़ी प्रतियोगिता मे भाग लेने जा रहे है । हिन्दी चेसबेस इंडिया से निकलेश जैन आपके लिए प्रतियोगिता से सीधे कवरेज लेकर आएंगे , पढे यह लेख