
नेशनल सीनियर 2022 R5: कौस्तव नें मुरली को दी मात
27/02/2022 -कानपुर मे चल रही 58वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का पाँचवाँ राउंड बंगाल के युवा इंटरनेशनल मास्टर 26वे वरीय कौस्तव चटर्जी के नाम रहा जिन्होने लगातार दूसरे राउंड मे बेहद मजबूत ग्रांड मास्टर और भारत के दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन रहे छठे वरीय मुरली कार्तिकेयन को पराजित कर दिया ,इससे पहले राउंड चार मे उन्होने सातवे वरीय एसपी सेथुरमन को भी हराकर उलटफेर किया था ,तो इस प्रकार कौस्तव नें लगातार दो राउंड मे 2600 + के खिलाड़ी का हराकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है । फिलहाल 2747 रेटिंग के प्रदर्शन के साथ वह सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गए है । आज पहले बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी और गुकेश डी के बीच बाजी बराबरी पर छूटी तो अभिजीत गुप्ता और रोहित ललित बाबू अपने मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए है । पढे यह लेख