
सनवे सिट्जस 2021:R8: कौन जीतेगा खिताब ? कहना हुआ मुश्किल !
22/12/2021 -सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल अब अपने समापन की कगार पर खड़ा है और कौन इसे जीतेगा यह कहना और मुश्किल हो गया है । राउंड 8 के परिणाम कुछ इस प्रकार आए है की शीर्ष पर 8 खिलाड़ी सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । भारत के अभिमन्यु पौराणिक नें नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव से ड्रॉ खेलते हुए अपनी सयुंक्त बढ़त बनाए रखी तो एसपी सेथुरमन और अर्जुन एरिगासी अपने अपने मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए अब अगले राउंड मे सेथुरमन पिछले विजेता बुल्गारिया के इवान चेपारीनोव से टक्कर लेंगे तो अभिमन्यु और अर्जुन आपस मे टकराएँगे । पढे राउंड 8 के बाद सिट्जस स्पेन से निकलेश जैन का लेख ...