
विश्व रैपिड : कोस्टेनिऊक और कार्लसन नें बनाई बढ़त
28/12/2021 -फीडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप मे दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फीडे विश्व कप विजेता अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक एक और विश्व खिताब जीतने के लिए प्रतिबद्ध नजर आए और दिन के समापन के बाद एकल बढ़त कायम करने मे कामयाब रहे । कार्लसन नें दूसरे दिन अलीरेजा फिरौजा और जान डुड़ा जैसे ख़िताबी दावेदारों को पराजित कर आधा अंक की बढ़त हासिल की तो अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक तो जैसे किसी कीमत पर रुकने तैयार नहीं थी और अपने करीबी साथियों से 1.5 अंक आगे निकल चुकी है और अब आज वापसी करने वाली भारत की कोनेरु हम्पी के सामने उन्हे अगले राउंड मे रोकने की चुनौती है । शतरंज के इस फटाफट फॉर्मेट मे हर दिन कई बेहतरीन रोमांचक मुक़ाबले खेले जा रहे है । दूसरे दिन भारत के लिए मित्रभा गुहा , गुकेश और वैशाली जैसे खिलाड़ियों नें प्रभावित किया । पढे यह लेख