
फीडे ग्रांड स्विस R3 : निहाल नें फिर दिखाया कमाल
30/10/2021 -फीडे ग्रांड स्विस के पुरुष वर्ग मे भारत की यूथ ब्रिगेड का कमाल जारी है जबकि अनुभवी खिलाड़ी थोड़ा मुश्किलों से गुजर रहे है । सबसे पहले बात निहाल सरीन की उन्होने एक बार फिर शानदार जीत हासिल की और सबसे अच्छी बात यह नजर आ रही है की निहाल ना सिर्फ सटीक चालें खोज पा रहे है बल्कि उनका खेल का अंत करने के तरीका भी लगातार और मारक और बेहतर होता जा रहा है । तीसरे राउंड में निहाल नें औस्ट्रेलिया के ग्रांड मास्टर कुयबोकारोव को पराजित करते हुए 2.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान में जगह बना ली है और अब उनका मुक़ाबला रूस के पावेल पोंकरटोव से होगा । इस राउंड में पेंटाला हरीकृष्णा नें वापसी करते हुए अपनी पहली जीत हासिल की । शशिकिरण ,गुकेश , प्रग्गानंधा , अर्जुन , रौनक नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि अधिबन , सेथुरमन और सूर्या गांगुली को हार का सामना करना पड़ा है । पढे यह लेख Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman