
निहाल की शानदार जीत ,स्पीडचैस सेमी फाइनल पहुंचे
03/12/2021 -भारत के 17 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें अब चेस डॉट कॉम स्पीड चेस के क्वाटर फाइनल मे एक और कारनामा करते हुए विश्व के नंबर 11 के खिलाड़ी हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को एकतरफा अंदाज मे पराजित कर दिया है और इसके साथ ही अब यह तय हो गया है की सेमी फाइनल मे उनका मुक़ाबला फबियानो करूआना या वेसली सो मे से किसी एक खिलाड़ी से होगा । निहाल नें क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे रिचर्ड को 5+1 , 3+1 और 1+1 तीनों फॉर्मेट मे पराजित कर कुल 18-9 के बड़े अंतर से मात दी और किसी भी फॉर्मेट मे रिचर्ड को वापसी का या बराबरी हासिल करने का कोई मौका नहीं दिया । पढे यह लेख और देखे सारे मुक़ाबले ।