
चैस सुपर लीग - ब्रूटल बिशप के नाम रहा पहला दिन
12/10/2021 -भारत की बहुप्रतीक्षित चैस सुपर लीग का आखिरकार शुभारंभ हो गया । 40 लाख पुरुष्कार राशि वाली इस लीग का आरंभ वाकई लंबे समय से भारतीय शतरंज मे देखे जा रहे एक सपने के सच में बदलने जैसा है । दिल्ली के स्टूडियों में जैसे ही सागर शाह और समय रैना नें इसके सीधे प्रसारण को शुरू किया ,शतरंज के नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी थी ,पहली बार दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक टीम में मुक़ाबले खेलने जा रहे थे और पहले ही दिन जिस रोमांच की उम्मीद थी मुक़ाबले उससे भी बेहतर रहे । छह टीमों में पहले दिन रैपर रफ्तार की टीम ब्रूटल बिशप नें सर्वाधिक 4.5 मैच अंक बनाते हुए ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए शानदार शुरुआत करने मे सफल रही है । पहले पाँच दिन राउंड रॉबिन मुकाबलों के बाद चार शीर्ष टीम प्ले ऑफ मे जगह बनाएँगी । पढे यह लेख