
विश्व महिला टीम चैंपियनशिप मे हरिका पर होगा भार
19/09/2021 -भारतीय महिला शतरंज टीम लंबे समय बाद स्पेन के सिट्जस में ऑन द बोर्ड शतरंज मे खेलती नजर आएगी और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी की गैरमौजूदगी मे इस बार टीम की स्टार खिलाड़ी होंगी हरिका द्रोणावल्ली । हरिका नें जिस तरह से ऑनलाइन ओलंपियाड में शानदार खेल दिखाया था उनसे इस टूर्नामेंट में भी शानदार खेल की उम्मीद रहेगी हालांकि हम्पी की कमी से टीम को झटका तो लगा है । कोनेरु हम्पी पहले घोषित टीम मे तो शामिल थी पर बाद मे वीसा ना मिलने की वजह से वह टीम मे शामिल नहीं हो सकी ,दरअसल हम्पी नें कोवैक्सीन के दोनों डोज़ लिए जिसे डबल्यूएचओ और स्पेन समेत कई यूरोपियन देशो नें मान्यता नहीं दी है । टीम के अन्य खिलाड़ियों में आर वैशाली , तानिया सचदेव , भक्ति कुलकर्णी और मैरी गोम्स को शामिल किया गया है पढे यह लेख....