
एमचैस यूएस रैपिड : कार्लसन - अर्टेमिव मे ख़िताबी जंग
04/09/2021 -विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन एक बार फिर फाइनल में पहुँच गए है । चैम्पियन चैस टूर के अंतिम और नौवें पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के फाइनल मे उनके सामने रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव ज़ोर लगाते नजर आएंगे । इस टूर में कार्लसन के लिए यह 5वां मौका है जब वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे है और अब तक वह दो बार ही खिताब जीतने में कामयाब रहे है जबकि अर्टेमिव दूसरी बार फाइनल का सफर तय करने में सफल हुए है । सेमी फाइनल में कार्लसन नें अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को सीधे मुक़ाबले में जबकि अर्टेमिव नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित किया है । अब देखना है की क्या कार्लसन तीसरी बार खिताब जीतेंगे या फिर अर्टेमिव के तौर पर नया विजेता सामने आएगा । पढे यह लेख