
सिंकीफील्ड कप R3 : सो,करूआना,मैक्सिम बढ़त पर
20/08/2021 -ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकीफील्ड कप का तीसरा दिन पूरी तरह परिणामों से गुलजार रहा । पाँच मुकाबलों मे से चार मैच का परिणाम निकले जबकि सिर्फ एक मुक़ाबला अनिर्णीत रहा । बड़ी बात यह रही की अब तक खेले गए 15 मुकाबलों मे 8 के परिणाम जीत या हार के तौर पर सामने आए है । वेसली सो एक बार फिर दिन की सबसे खास जीत लेकर आए और उन्होने पीटर स्वीडलर को मात्र 28 चालों में हार स्वीकार करने पर विवश कर दिया और लाइव विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुँच गए । मैक्सिम लाग्रेव नें शंकलंद को मात देते हुए पुनः विश्व टॉप 10 में शामिल होने के तरफ कदम बढ़ा दिये है तो विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना नें एक और जीत से विश्व कप में हुए नुकसान की भरपाई कर दी है । पढे यह लेख