
फीडे नें ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड की घोषणा की
30/06/2020 -विश्व शतरंज संघ नें काफी दिनो की तैयारी के बाद आखिरकार फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड की घोषणा कर दी है बड़ी बात यह है की यह सभी फीडे सदस्य देशो के लिए खुली स्पर्धा है जिसमें करीब 185 देशो की टीम के भाग लेने की संभावना है । टीम का फॉर्मेट कुछ ऐसा रखा गया है की यह भारत के लिए बड़ी सफलता लेकर आ सकता है क्यूंकी टीम मे नेशनल टीम की तरह महिला और पुरुष वर्ग को मिश्रित तो रखा गया है साथ ही दो जूनियर बालक और बालिका खिलाड़ी को भी शामिल करने की शर्त रखी गयी है जो भारत को इसका बड़ा दावेदार बना सकता है । यह विशाल प्रतियोगिता 22 जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त के दौरान खेली जाएगी । पढे यह लेख