
फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री : हम्पी पहुंची सेमी फाइनल
17/07/2020 -फीडे महिला स्पीड शतरंज ग्रां प्री के अंतिम पड़ाव मे आखिरकार भारत की कोनेरु हम्पी नें शानदार और रोमांचक शतरंज खेलते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है । कोनेरु हम्पी कभी भी ऑनलाइन शतरंज मे ज्यादा जुड़ी नहीं रही है और यह उनके लिए सामान्य फॉर्मेट नहीं है पर फिर भी वह अब इसमें लय पकड़ रही है । कल रात खेले गए क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने दूसरी ग्रां प्री विजेता और अब तक सबसे आगे चल रही रूस की गुनिना वालेंटीना को मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया । अगले राउंड मे उनके सामने होंगी उनकी बेहद खास प्रतिद्वंदी चीन की विश्व नंबर 1 हाउ ईफ़ान जो की खुद लंबे समय बाद वापसी कर रही है । खैर एक बुरी खबर यह रही की हरिका द्रोणावल्ली रूस की कोस्टेनियुक से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है । पढे यह लेख