
पेंटाला हरिकृष्णा फिर से विश्व के शीर्ष 20 में शामिल
01/08/2020 -लंबे समय के बाद विश्व शतरंज की फीडे रेटिंग मे कुछ बदलाव हुआ है , कोविड 19 के आने के बाद मार्च के बाद से पूरी दुनिया मे बंद हो चुके क्लासिकल शतरंज मुक़ाबले बेल इंटरनेशनल सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के शुरू हुए हालांकि दुनिया के अधिकतर हिस्सों मे विमान यात्राये बंद है ऐसे मे स्विट्जरलैंड ले बेल इंटरनेशनल का आयोजन सभी सुरक्षा उपायों के साथ किया गया और परिणाम स्वरूप भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व टॉप 20 मे पुनः वापसी की । इसके साथ ही विश्वनाथन आनंद के बाद वह भारत के नंबर 2 खिलाड़ी भी बन गए है । जल्द ही फीडे शतरंज ओलंपियाड मे भारत के मुक़ाबले शुरू होने वाले है ऐसे मे देखना होगा की भारत के लिए आनंद हरिकृष्णा और विदित की तिकड़ी क्या कमाल दिखाती है । पढे यह लेख