
भारत के अर्जुन बने डबल्यूआर मास्टर्स के विजेता
18/10/2024 -लंदन में सम्पन्न हुए डबल्यूआर चैस मास्टर्स 2024 का खिताब विश्व नंबर 3 खिलाड़ी भारत के अर्जुन एरीगैसी नें अपने नाम कर लिया है । अर्जुन नें देर रात खेले गए फाइनल मुक़ाबले में फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को पराजित करते हुए यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है । अर्जुन के खेल जीवन में पहली बार उन्होने कोई नॉक आउट ग्रांड मास्टर क्लासिकल टूर्नामेंट अपने नाम किया है । भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन नें इस दौरान क्वाटर फाइनल में हमवतन विदित गुजराती और फिर सेमी फाइनल में हमवतन प्रज्ञानन्दा को पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी । फाइनल मुक़ाबले में पहली बार उन्होने टूर्नामेंट में टाईब्रेक का सामना किया और जीत दर्ज की , अर्जुन की यह जीत शतरंज की दुनिया के लिए एक साफ संदेश है की वह विश्व नंबर तीन से अभी और आगे जाएँगे और वह लंबे समय तक शीर्ष पर बने रहने के लिए तैयार है । पढे यह लेख , तस्वीर : Tao Bhokanandh