
खेलो चैस इंडिया फीडे रेटिंग : एंजेला , कामद समेत 14 खिलाड़ियों को सयुंक्त बढ़त
05/06/2024 -मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट में दो दिन के खेल के बाद कुल 14 खिलाड़ी अपने तीनों मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । प्रतियोगिता में कोलंबिया की इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों के अलावा भारत से करीब 10 राज्यों के कुल 174 खिलाड़ी भाग ले रहे है । तीन राउंड के बाद टॉप सीड एंजेला फ़्रांकों ,दूसरे वरीय मध्य प्रदेश के कामद मिश्रा समेत पहले सात खिलाड़ियों नें अपनी वरीयता कायम रखी है । इस टूर्नामेंट को विश्व शतरंज संघ द्वारा दुनिया भर में अपनी स्थापना के 100 वर्ष में हो रहे फीडे 100 उत्सव में शामिल किया गया है और इसी क्रम में दूसरे दिन फीडे 100 मुहिम के तहत एक निशुल्क ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन इस समय सेज इंटरनेशनल स्कूल ,कोलार में चल रहा है । पढे यह लेख