
स्किलिंग ओपन D 3 : आखिरी दिन विदित नें दिखाया दम
25/11/2020 -चैम्पियन चैस टूर के शुरुआती टूर्नामेंट स्किलिंग ओपन मे एक मात्र भारतीय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें ग्रुप चरण के अंतिम दिन जोरदार खेल दिखाया पर वह प्ले ऑफ मे पहुंचने के लिए काफी नहीं था । विदित नें राउंड 11 से 15 के दौरान पहले ही मैच मे रूस के पीटर स्वीडलर के खिलाफ जीत से शुरुआत की और उसके बाद नेपोंनियची के साथ ड्रॉ खेला जबकि कार्लसन के खिलाफ वह आधा अंक पाने से लगभग चूक गए उसके बाद उन्होने रद्जाबोव से ड्रॉ खेला तो अंतिम राउंड मे डेविड अंटोन को मात देकर 5 मे से 3 अंक बनाने मे कामयाब रहे । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन आखिरकार ग्रुप चरण मे शीर्ष मे पहुँचने मे कामयाब रहे और कुल 9 अंको के साथ पहले स्थान पर रहे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर एक बार फिर सभी पांचों राउंड का सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख