
निहाल सरीन बने सुपर जूनियर कप शतरंज के विजेता
11/12/2020 -आखिरकार ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें गतिमान शतरंज मे अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सुपर जूनियर शतरंज कप का पहला खिताब अपने नाम कर लिया और अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया खासतौर पर खेल के अंतिम पल जहां सेंकड़ का समय बचा हो वहाँ निहाल निर्विवाद तौर पर वर्तमान मे भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों मे से एक है । फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने ग्रांड मास्टर अर्जुन इरीगासी को 4.5-1.5 से पराजित करते हुए चैम्पियन बनने का कारनामा किया । तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक नें ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी को 3.5-2.5 से पराजित करते हुए तीसरा स्थान अपने नाम किया । इस दौरान हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता ,इंटरनेशनल मास्टर सर्वानन और इंटरनेशनल मास्टर नूबैर शाह के साथ निकलेश जैन नें लगातार लाइव विश्लेषण किया । पढे यह लेख