
एयरथिंग्स मास्टर्स : हरिकृष्णा टाईब्रेक में हुए बाहर
28/12/2020 -भारत के पेंटाला हरिकृष्णा चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव "एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप " से टाईब्रेक के चलते बाहर हो गए है । हरिकृष्णा नें तीसरे दिन खेले गए अपने तीनों मुक़ाबले ड्रॉ रहे और वह 11 राउंड मे बिना कोई जीत के पर 10 ड्रॉ के साथ 5 अंक बनाकर टाईब्रेक मे नौवे स्थान पर रहे । हालांकि 5 अंक पर मकसीम लागरेव ,डेनियल डुबोव जहां चयनित हो गए तो वही हरिकृष्णा के साथ ग्रीसचुक बाहर हो गए । खैर अब कल से प्ले ऑफ के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे जहां पर मेगनस कार्लसन डेनियल डुबोव से ,रद्जाबोव नेपोंनियची से ,नाकामुरा लेवोन अरोनियन से और मकसीम लागरेव वेसली सो क्वाटर फाइनल मुक़ाबला खेलेंगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार तीसरे दिन भी मैच के हर पहलू का सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख