
कार्लसन को फिर सो नें दी मात ! बने ओपेरा रैपिड विजेता
15/02/2021 -अमेरिका के वर्तमान विश्व 960 शतरंज चैम्पियन वेसली सो नें लगातार तीन बार वह कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले कभी कोई और नहीं कर सका और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को ओपेरा यूरो रैपिड के फाइनल मे पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया इससे पहले वेसली सो नें मेगनस कार्लसन को फीडे 960 शतरंज ( ऑन द बोर्ड ) के फाइनल मे पराजित किया था उसके बाद दिसंबर 2020 मे स्किलिंग ओपन के फाइनल मे उन्होने कार्लसन को फिर हराया था और अब ओपेरा रैपिड का खिताब जीत उन्होने यह बता दिया है की वह विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी है । फाइनल मुक़ाबले के दूसरे दिन 2.5-1.5 से उन्होने जीत दर्ज की । पढे यह लेख