
टाटा स्टील : सबसे पहले एमवीएल से खेलेंगे हरिकृष्णा
15/01/2021 -भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा विज्क आन जी मे टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट मे अपने अभियान की शुरुआत सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए करेंगे और उनके सामने होंगे विश्व नंबर 5 मकसीम लागरेव । आज प्रतियोगिता मे सभी 13 राउंड के मुकाबलों मे कौन किससे टकराएगा इसकी घोषणा कर दी गयी है । ऑन द बोर्ड क्लासिकल मुकाबलों मे वर्ष 2021 का यह सबसे बड़ा और पहला सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट है । पहले दिन अन्य मुकाबलों मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फीडे के अलीरेजा फिरौजा भी बेहद शानदार मैच होने की उम्मीद है इसके अलावा विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना और मेजबान नीदरलैंड के जान फॉरेस्ट के बीच एक अच्छा मुक़ाबला देखने की उम्मीद है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इन मुकाबलों का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा । पढे यह लेख