
मेगनस इनविटेशनल - नेपो और अनीश ? कौन बनेगा सरताज ?
21/03/2021 -विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के लिए अब ख़िताबी जीत अब एक लंबा चलने वाला बुरा सपना बन चुका है और इस बार जब मेगनस इनविटेशनल मे लग रहा था की वह लय मे लौट आए है रूस के इयान नेपोंनियची नें उनके विजय रथ को ध्वस्त करते हुए फाइनल मे प्रवेश कर लिया । वही अनीश गिरि नें लगातार दूसरे दिन वेसली सो को मात देते हुए धमाकेदार अंदाज मे फाइनल मे जगह बना ली थी। अब दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले दिन हुए फाइनल मे बेहतर स्थिति के बाद भी अनीश बढ़त नहीं बना पाये और ऐसे मे जब पहला दिन 2-2 से बराबरी पर रहा है तो दूसरे दिन के मैच ही निर्णायक बन गए है । वही फाइनल मे ना पहुँचने का गुस्सा कार्लसन नें वेसली सो के उपर निकाला और 3-1 से उन्हे हराकर पहले दिन बढ़त कायम कर ली है । पढे यह लेख