
जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें जीता टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज
01/02/2021 -"जब मैं एक छोटे बच्चे के तौर पर टाटा स्टील टूर्नामेंट के अमेचर टूर्नामेंट खेलता था तो हमेशा मास्टर्स टूर्नामेंट मे खेलने के बारे मे सोचता था पर मैंने कभी सपने मे भी इसे जीतने के बारे मे नहीं सोचा था" यह कहना था टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2021 का खिताब जीतकर पूरी दुनिया को चौंकाने वाले मेजबान नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर जॉर्डन वान फॉरेस्ट का जिन्होने 36 वर्षो के बाद यह खिताब अपने देश को वापस दिलाया है, अरमागोदेन मुक़ाबले मे उन्होने अपने ही देश के शीर्ष खिलाड़ी अनीश गिरि के ख्वाब को तोड़ेते हुए यह कारनामा किया । रूस के आन्द्रे इसीपेंकों नें भी इतिहास रचते हुए तीसरा स्थान हासिल किया । जबकि अंतिम दिन कार्लसन नें मकसीम लागरेव को मात देकर जीत से टूर्नामेंट का समापन किया । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख