
23 सालो बाद विश्वनाथन आनंद नें कास्पारोव को हराया
11/07/2021 -क्रोशिया ग्रांड चैस टूर शतरंज के चौंथे दिन ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले अपने साथ वह सब कुछ लेकर आए जिसका शतरंज प्रेमी इंतजार कर रहे थे । भारत के शतरंज प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा मुक़ाबला था पुराने चिर प्रतिद्वंदी और दो पूर्व विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद और रूस के गैरी कास्पारोव के बीच का मुक़ाबला । दो दशक बाद हो रहे इस मुक़ाबले मे आनंद नें कास्पारोव को प्रसिद्ध सिसिलियन नाइडोर्फ़ मे पराजित कर दिया । यह आनंद की 23 साल बाद कास्पारोव पर कोई जीत रही । जहां आनंद नें ब्लिट्ज़ के पहले दिन शानदार वापसी की तो कास्पारोव के लिए यह किसी बुरे सपने की तरह साबित हुई और 9 मुकाबलों मे वह सिर्फ एक ड्रॉ हासिल कर सके जबकि उन्हे 8 हार का सामना करना पड़ा । नेपोंनियची अब भी एकल बढ़त पर कायम है जबकि मकसीम लागरेव और अनीश गिरि ठीक उनके पीछे बने हुए है । पढे यह लेख ।