
एमचैस यूएस रैपिड : अरोनियन पर जीत से विदित ने किया टूर का समापन
31/08/2021 -भारत के नंबर दो शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती भले ही चैम्पियन चैस टूर के अंतिम और नौवें पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के प्ले ऑफ मे जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे है पर प्रतियोगिता के अंतिम दो दिन के दौरान पहले फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और फिर अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन पर उनकी शानदार जीत , फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड के पहले भारत के लिए एक अच्छा संकेत है । इससे पहले विदित विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को भी पराजित करने के बेहद करीब पहुँच गए थे । विदित नें कुल 15 राउंड में 3 जीत और 9 ड्रॉ से कुल 7.5 अंक बनाए और सयुंक्त दसवें स्थान पर रहे । रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव 10.5 अंक बनाकर सबसे आगे रहे जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 10 अंको के साथ प्ले ऑफ मे प्रवेश करने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख