
कार्लसन नें जीता चैम्पियन चैस टूर फाइनल्स
20/11/2022 -मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें एक 2022 चैम्पियन चैस टूर फ़ाइंल्स के एक राउंड बाकी रहते हुए ही खिताब पर कब्जा कर लिया है । पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में चल रहे कार्लसन का विजयरथ भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रज्ञानंधा भी नहीं रोक सके और उन्हे हार का सामना करना पड़ा , इस जीत के साथ कार्लसन नें 6 राउंड के बाद कुल 17 अंक बना लिए है और पहले स्थान पर उनका बने रहना तय हो गया है ,अंतिम राउंड में कार्लसन अब यान डूड़ा से मुक़ाबला खेलेंगे । पोलैंड के यान डूड़ा को वेसली सो नें पराजित करते हुए 12 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है जबकि डूड़ा अब 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है । भारत के अर्जुन एरिगासी नें छठे राउंड में वियतनाम के ले लिम को मात देते हुए 9 अंक बनाकर चौंथा स्थान हासिल कर लिया है और जब अंतिम राउंड में अर्जुन और प्रज्ञानंधा का मुक़ाबला होगा तो देखना होगा की परिणाम किसके पक्ष में जाता है । पढे यह लेख