
अभिजीत गुप्ता बने बीकानेर ओपन 2022 के सरताज
10/10/2022 -भारत के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता नें बीकानेर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है । अंतिम निर्णायक राउंड में अभिजीत को रूस के ग्रांड मास्टर बोरिस सावचेंकों के खिलाफ खिताब के लिए आधे अंक की आवश्यकता थी और उन्होने बिना किसी परेशानी के मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए 8.5 अंको के साथ खिताब अपने नाम कर लिया । अभिजीत नें 10 मुकाबलों में 7 जीत और 3 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया । ईरान के तहबाज अराश नें अंतिम राउंड में मंगोलिया के बट्चुलून टेगमेड से बजाई ड्रॉ खेलते हुए 8 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया । इसके बाद 7 खिलाड़ी 7 अंक बनाने में सफल रहे ऐसे में टाईब्रेक के आधार पर रूस के बोरिस सावचेंकों तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख , तस्वीरे - आदित्य सुर रॉय