फीडे कैंडीडेट्स R6 : विदित नें अलीरेजा को हराया
11/04/2024 -फीडे कैंडीडैट्स शतरंज टूर्नामेंट अब अपने आधे पड़ाव के करीब पहुँच गया है और बस एक राउंड के बाद अगला कैंडिडैट कौन होगा ,कौन विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन को चुनौती देगा यह तस्वीर साफ होना शुरू तो हो ही जाएगी साथ ही ऐसा भी सकता है की हमें अंतिम राउंड तक यह ना पता चले की कौन यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करेगा । फीडे कैंडिडैट के छठे राउंड में भारत के विदित गुजराती को तीन राउंड के बाद एक बार फिर जीत का स्वाद मिला ,विदित नें अलीरेजा फिरौजा के खिलाफ अपने पुराने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की ,प्रज्ञानन्दा नें भी अबासोव को मात देकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की ,बाकी दोनों मुक़ाबले ड्रॉ रहे और छह राउंड के बाद फिलहाल 2 जीत और चार ड्रॉ के साथ भारत के डी गुकेश रूस के यान नेपोमनिशी के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख

