प्रणव वी बने दुबई पोलिस मास्टर्स के विजेता , अरविंद रहे उपविजेता
13/05/2024 -दुबई पोलिस ग्लोबल चैस चैलेंज का पहला संस्करण कल सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया, मास्टर्स में भारत के खिलाड़ियों नें परचम लहराते हुए पहले चार स्थानो में जगह बनाई। प्रणव वी टूर्नामेंट के विजेता बने तो अरविंद चितांबरम नें उपविजेता का स्थान हासिल किया । 125000 यूएस डॉलर पुरुस्कार राशि के साथ यह यूएई के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट था ही साथ ही अपने शानदार इंतजामों से भी इसने खिलाड़ियों के मन में खास जगह बनाई, अंतिम राउंड में जिस तरह से शीर्ष बोर्ड पर जीत और हार के परिणाम आए उससे भी इस टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों की गुणवत्ता का अंदाजा होता है। इसके अलावा टूर्नामेंट में कुल 12 खिलाड़ियों नें नार्म हासिल किए जो बेहतरीन परिणाम है , भारत के श्यामनिखिल और कजाकिस्तान के नोगेरबेक नए ग्रांड मास्टर बने तो कुल 3 खिलाड़ियों को ग्रांड मास्टर ,8 को इंटरनेशनल मास्टर और एक को महिला इंटरनेशनल मास्टर का नार्म मिला । कुल मिलाकर दुबई पोलिस द्वारा आयोजित इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का सभी को इंतजार रहेगा । पढे यह लेख और आदित्य सुर रॉय की तस्वीरों और विडियो का भी आनंद उठाए ।

