बेड़ालोना 2019 - श्रीसवन शीर्ष 10 मे ,अनुज बेस्ट U16

12/08/2019 - केटलन सर्किट का एक और बड़ा टूर्नामेंट बेड़ालोना समाप्त हो गया , पिछले कुछ वर्षो से इतर इस बार बड़े नाम भारतीय दल से नदारद है ऐसे मे युवा खिलाड़ियों एम श्रीसवन ,अनुज श्रीवत्रि और हरीकृष्णन नें अपने प्रदर्शन से उस कमी को भरने की कोशिश की है । खैर प्रतियोगिता का खिताब अंतिम राउंड हारने के बाद भी चिली के रोजस लुईस नें अपने नाम कर लिया । भारत के नवीन इंटरनेशनल मास्टर 13 वर्षीय एम श्रीसवन शीर्ष 10 में शामिल अकेले भारतीय रहे अंतिम राउंड में सबसे अंत तक चले मुकाबलों में उनका मुक़ाबला भी शामिल रहा । अनुज श्रीवात्रि नें भी अंतिम राउंड जीतकर इंटरनेशनल मास्टर बनने की ओर सफर जारी रखा है । खैर चेसबेस इंडिया के साथ गए नन्हें भारतीय खिलाड़ियों नें अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहाँ भी काफी रेटिंग अपने नाम की पढे यह लेख

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

अबु धाबी मास्टर्सः जोबावा बने सरताज, आर्यन श्रेष्ठ भारतीय

11/08/2019 -

युनाइटेड अरब अमीरात शतरंज संघ से सबंद्ध अबु धाबी चेस एण्ड कल्चर क्लब के आयोजन में अबु धाबी में 2 अगस्त से शुरू हुई 26वीं अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के मास्टर्स वर्ग की प्रतियोगिता का शानदार समापन 10 अगस्त को हुआ। अपने बहादुरी भरे खेल से प्रतियोगिता में नाबाद रहते हुए जार्जिया के नंबर तीन ग्रांडमास्टर 26वीं सीटेड जोबावा बादुर (2584) ने 9 राउण्ड के मैच में 8 अंक अर्जित कर प्रतियोगिता के सरताज बने। उन्हें इस जीत पर 13 हजार यूएस डाॅलर की शानदार पुरस्कार राशि भी मिली। वहीं भारतीय में युवा ग्रांडमास्टर आर्यन चोपड़ा में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रतियोगिता में 6 अंक बनाकर अंकतालिका में 11वां स्थान हासिल कर लिया और अपनी लाइव रेटिंग में 12 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

फीडे विश्व कप में दिखेगा भारत के 11 मास्टर्स का दम

10/08/2019 -

सितम्बर माह में रूस में होने जा रहे फीडे विश्व कप में इस बार भारतीय दम काफी मजबूत नजर आएगा क्यूंकि इस बार अलग अलग व्यवस्थाओं से चयनित होकर ११ भारतीय खिलाडी विश्व कप खेलने की पात्रता हासिल कर चुके है और यह किसी भी एक देश के लिए गर्व की बात है । एक बार फिर इस दल का नेत्तृत्व करते हुए नजर आएंगे 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद जी तो उनके अलावा पेंटाला हरिकृष्णा विदित गुजराती ,अधिबन भास्करन ,सेथुरमन एसपी ,अभिजीत गुप्ता ,मुरली कार्तिकेयन ,सुनील नारायनन ,सूर्या शेखर गांगुली ,अरविंद चितांबरम और सबसे बड़ी बात 15 वर्षीय निहाल सरीन भी अपना पहला विश्व कप खेलते नजर आएंगे

अबु धाबी मास्टर्स: मुरली भारतीयों में सबसे आगे

08/08/2019 -

एशिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज प्रतियोगिता में से एक मानी जाने वाली 26वीं अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के मास्टर्स वर्ग के छठें राउण्ड में एक बार फिर भारतीय खिलाडि़यों ने अपने शानदार खेल की बदौलत प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा दिया। विश्व कप क्वालीफायर ग्रांडमास्टर मुरली कार्तिकेयन(2612) ने सफेद मोहरों से सातवीं सीटेड उक्रेन के आंद्रेई वोलोकितिन को शानदार मात देकर प्रतियोगिता में अपना विजय अभियान जारी रखा। युवा ग्रांडमास्टर आर्यन चोपड़ा ने भी अपने अपराजय के क्रम को बरकरार रखते हुए छठवी सीटेड उक्रेन के दिग्गज ग्रांडमास्टर ब्लादीमीर ओनीचूक की आधुनिक रक्षा को मात्र 48 चालों में धरासायी कर दिया। वहीं आईएम सीआरजी कृष्णा (2444) ने सफेद मोहरों से प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर पांचवी सीटेट आर्मेनिया के ग्रांडमास्टर ब्लादिमीर अकोपियन के सुरक्षा तकनीक को मात्र 38 चालों में भेद कर हार के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सूर्या शेखर गांगुली बने बेल्ट एंड रोड शतरंज विजेता

06/08/2019 -

भारत के स्टार खिलाडी सूर्या शेखर गांगुली नें चीन में संपन्न हुए बेल्ट एंड रोड हुनान इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक करते हुए बड़े बड़े दिग्गज नामों के बीच चैंपियनशिप अपने नाम कर ली . इस दौरान ना सिर्फ वह अविजित रहे बल्कि प्रतियोगिता के टॉप सीड और तीसरे सीड को मात देते हुए एक बेहतरीन अंदाज में यह कारनामा किया ,अपने अच्छे प्रदर्शन के पर सूर्या नें अपनी रेटिंग में भी लगभग 28 की बढ़त के साथ विश्व रैंकिंग में 60 स्थानों की छलांग लगातार विश्व टॉप 100 में एक बार फिर जगह बना ली है .15 वे वरीय सूर्या नें 5 जीत और 4 ड्रा के साथ कुल 7 अंको के साथ 50 ,000 अमेरिकन डॉलर मतलब तकरीबन 35 लाख भारतीय रुपए की बड़ी पुरुष्कार राशी भी अपने नाम कर ली जो की किसी ओपन टूर्नामेंट में एक रिकार्ड है पढ़े यह लेख ..

चैंपियन विश्वनाथन आनंद :पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों !

05/08/2019 -

पेरिस ग्रांड चेस टूर को सम्पन्न हुए कुछ दिन बीत चुके है पर आनंद की ब्लिट्ज़ के विजेता बनने की बात अब भी मेरे दिमाग में घूम रही है ,इस दौरान में सोच रहा था की आखिर वह क्या बात होगी जो आनंद को हमेशा प्रेरित करती होगी, आखिर कैसे आनंद अपनी उम्र से इतने कम के युवा खिलाड़ियों के साथ खेलते वक्त उनकी ऊर्जा और उम्र को मात देने का हौसला रख पाते है,आखिर कैसे आनंद आज भी अपनी क्षमता पर भरोसा करते हुए हर बार वापसी करते हुए कुछ ना कुछ बड़ा कर जाते है ! पेरिस ग्रांड चेस टूर में ब्लिट्ज़ के मुकाबलों के आखिरी छह राउंड में विश्वनाथन आनंद नें 5 अंक बनाकर ना सिर्फ ब्लिट्ज़ का खिताब जीता बल्कि रैपिड और ब्लिट्ज़ मिलाकर दूसरे स्थान पर रहे । आनंद की इस जीत के मायने ढूंढते पढे इस लेख को

अबु धाबी मास्टर्स : युवा भारतीयों की धमाकेदार शुरुआत

04/08/2019 -

युनाइटेड अरब अमीरात चेस फेडरेशन से सबंद्ध अबु धाबी चेस एण्ड कल्चर क्लब के आयोजन में विश्व के दिग्गज शतरंज प्रतियोगिता में शुमार 26वीं अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के मास्टर्स वर्ग का शानदार आगाज अबु धाबी में हो चुका है। 2 अगस्त के 10 अगस्त तक आयोजित होने वाली मास्टर्स वर्ग की प्रतियोगिता कुल 9 राउण्डों में सम्पन्न होगी जिसमें तीन राउण्ड के मैच खेले जा चुके है। प्रतियोगिता के पहले ही राउण्ड में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने 2600 के उपर के दिग्गज ग्रांडमास्टरों को मात देकर प्रतियोगिता के रोमांच को बढ़ा दिया है। टॉप सीटेड खिलाड़ी उक्रेन के ग्रांडमास्टर क्रीवोरूचिको यूरी (2686) को पहले बोर्ड पर खेलते हुए 76वीं वरियता प्राप्त भारतीय आईएम वानी एनटानियो (2371) ने अपने मोहरों की तूफानी चालों से शानदार मात देकर प्रतियोगिता में सनसनी फैलाते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया।

पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बार्सिलोना डायरी 2 :सिटजस- हरिकृष्णन -अनुज टॉप 10 में !

03/08/2019 -

बार्सिलोना, स्पेन में सम्पन्न हुए प्रतिष्ठित 45वे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का खिताब रूस के ग्रांड मास्टर सेरगी वोलोकोव नें अपने नाम कर लिया । दरअसल पहले स्थान के लिए 7 अंक पर तीन खिलाड़ियों मे टाई अंक हुआ पर टाईब्रेक के आधार पर सेरेगी पहले स्थान पर रहे । दूसरे स्थान पर अजरबैजान के नामीग गुलिएव तो तीसरे स्थान, पर अमेरिका के स्टुअर्ट रावेन रहे। भारत के दो युवा खिलाड़ी हरीकृष्णा और अनुज श्रीवात्रि 6.5 अंक बनाकर सयुंक्त चौंथे तो टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः छठे और नौवे स्थान पर रहे । 2401 रेटिंग के हरीकृष्णन नें 2491 का प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग में 12.4 तो 2372 रेटिंग के अनुज नें अपनी रेटिंग में 9 अंक जोड़े । अनुज को अब इंटरनेशनल मास्टर बनने के लिए 19 रेटिंग अंको की आवश्यकता है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रतियोगिता में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी श्रीसवन एम अंतिम राउंड हारकर 21 वे स्थान पर रहे ।  

विदित गुजराती बने बेल इंटरनेशनल के विजेता !

31/07/2019 -

बेल मास्टर्स शतरंज भारत के विदित गुजराती के लिए जैसे एक सौगात बनकर आया पूरे टूर्नामेंट में विदित शानदार लय में दिखाई दिये और उन्होने हर फॉर्मेट में अपने खेल को नई ऊँचाइयाँ दी । खासतौर पर क्लासिकल शतरंज में एक बार फिर उन्होने 2700 के उपर बने रहने की प्रतिबद्धता दिखाई और अपनी रेटिंग में बढ़त दर्ज करते हुए अब वह 2718 रेटिंग तक पहुँच गए है और शायद यह बिलकुल सही समय है उनके लिए लय में वापस लौटने का । खैर बात करे बेल इंटरनेशनल में तो वह क्लासिकल में 15,रैपिड में 8 और ब्लिट्ज़ में 11 अंको के साथ कुल 34 अंको के साथ ओवरआल विजेता बने ,अमेरिका के सेमुएल शंकलंद 28 अंको के साथ दूसरे तो हंगरी के पीटर लेको 25.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

 

एक्स्ट्राकोन ओपन : प्रग्गानंधा का जलवा, बने विजेता

30/07/2019 - भारत के नन्हें सम्राट प्रग्गानंधा अब वो रफ्तार पकड़ रहे है जिसकी उम्मीद उनसे हमेशा से की जाती रही है ।अपने खेल जीवन का सबसे बेहतरीन खेल दिखाते हुए 13 साल के प्रगगा नें स्कॉटलैंड मे हुए एक्स्ट्राकोन ओपन मे खेल की शुरुआत 21वे वरीय खिलाड़ी के तौर पर की थी पर उसका अंत विजेता बनकर किया । बेहद ही कड़े इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर मुक़ाबले में प्रगगा नें गज़ब का खेल दिखाते हुए 10 राउंड में 8.5 अंक बनाते हुए 2741 रेटिंग का प्रदर्शन किया । उनकी बहन आर वैशाली नें भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिया और वह साफतौर पर अगले वर्ष शतरंज ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम में जगह की बड़ी दावेदार नजर आती है । अभी अभी इंटरनेशनल मास्टर बने भारत सुब्रमण्यम नें भी 16 वां स्थान हासिल करते हुए शानदार खेल दिखाया पढे यह लेख ।

पेरिस ग्रैंड चेस टूर - आनंद अभी भी अपराजित

29/07/2019 -

पेरिस ग्रांड चेस टूर रैपिड मुकाबलों का दूसरा दिन मेजबान फ्रांस की उम्मीद मेक्सिम लागरेव के नाम रहा,दुसरे दिन खेले गए तीन राउंड में 2 जीत और 1 ड्रा के साथ 2.5 अंक जुटाते हुए दो दिन के खेल के बाद उन्होने एकल बढ़त हासिल कर ली । हालांकि भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें दूसरे दिन भी अपना मजबूत खेल जारी रखा और लगातार तीन ड्रॉ खेलते हुए ना सिर्फ दूसरे स्थान पर जगह बनाई हुई है बल्कि वह प्रतियोगिता मे अब तक अकेले अविजित खिलाड़ी भी है । अब तक खेले 6 राउंड में 4 ड्रा और 2 जीत के साथ आनंद 4 अंक बनाकर खेल रहे है ,तीसरे दिन अब तीन अंतिम मुक़ाबले खेले जाएँगे और देखना यह होगा की क्या आनंद यह खिताब अपने नाम कर एक बार फिर अपना लोहा दुनिया से मनवाएंगे । पढ़े यह लेख

एयर इंडिया की भक्ति फिर बनी नेशनल महिला चैंपियन

29/07/2019 -

तमिलनाडु स्टेट चेस एसोसिएशन से संबद्ध कैसल चेस एकेडमी और छेटीनाडु पब्लिक स्कूल के संयुक्त आयोजन में तमिलनाडु के छेटीनाडु पब्लिक स्कूल में 19 जुलाई से शुरू हुई 46वीं राष्ट्रीय महिला शतंरज प्रतियोगिता का शानदार समापन 27 जुलाई को हुआ। 64 खानों की इस राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता की महारानी बनीं एयर इंडिया की व महिला ग्रांडमास्टर भक्ति कुलकर्णी। भक्ति ने पूरी प्रतियोगिता में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया और 11 चक्रों के मैच 10 अंक बनाया। जो बाकियों से 1.5 से डेढ़ अंक अधिक है। खास बात यह रही की भक्ति ने चैम्पियनशिप का खिताब एक राउण्ड पहले ही अपने नाम कर लिया था। आखिरी राउण्ड उनके लिए महज एक औपचारिकता भर था। वहीं टाइब्रेक के आधार पर उपविजेता का खिताब पांचवीं सीटेड खिलाड़ी दिल्ली की वंतिका अग्रवाल ने अपनी झोली में डाला। वही तीसरे स्थान पर शतंरज जगत तेजी से अपने खेले से सभी को अचंभित और आनंदित करने वाली 13 वर्षीय महाराष्ट्र की युवा खिलाड़ी दिव्या देशमुख रहीं। दोनों ही खिलाड़ियों ने 8.5 हासिल किए। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बेल इंटरनेशनल शतरंज - विदित गुजराती बढ़त पर

28/07/2019 -

स्विट्ज़रलैंड की खुबसूरत वादियों से भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है भारत के युवा सितारे विदित गुजराती लय में लौट आये है ,कुछ समय से अपनी लय की तलाश में विदित संघर्ष करते नजर आ रहे थे पर आख़िरकार जीत की भूख के साथ तैयार और चौकन्ने विदित वापस आ गए है ,बेल इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल में विदित नें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 4 राउंड में 2 जीत और 2 ड्रा के सहारे 3 अंक बनाते हुए  बढ़त हासिल कर ली है। अभी तक के अपने प्रदर्शन से विदित नें अपनी विश्व रैंकिंग और एलो रेटिंग में भी सुधार किया है अब उम्मीद यही है की वह अपनी इस शानदार शुरुआत का एक शानदार अंत भी करेंगे । 

पेरिस ग्रैंड चेस टूर - आनंद की धमाकेदार शुरुआत

28/07/2019 -

पेरिस ग्रांड चेस टूर में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें धमाकेदार शुरुआत करते हुए लगातार दो जीत दर्ज की और तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर 2.5 अंको के साथ पहले दिन के बाद सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली । सबसे पहले उन्होने कार्लसन की अनुपस्थिति में खिताब के बड़े दावेदार और जबरजस्त लय में चल रहे रूस के इयान नेपोम्नियची को मात दी तो उसके बाद उन्होने नीदरलैंड के अनीश गिरि को पराजित किया । तीसरे राउंड में अमेरिकन फबियानों करूआना से ड्रॉ खेलते हुए पहले दिन का शानदार अंत आनंद नें किया । पढे यह लेख

बार्सिलोना डायरी 1 - 45 वां सिटजस इंटरनेशनल आरम्भ

25/07/2019 -

बार्सिलोना स्पेन में प्रतिष्ठित 45 वे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया और इस बार भारतीय खिलाड़ियों में तीन नन्हें ऐसे सितारो पर नजर होगी जो या तो इंटरनेशनल मास्टर या ग्रांड मास्टर बनने की कतार में है । प्रतियोगिता में 22 देशो के 100 चुनिन्दा खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के टॉप सीड उक्रेन के व्लादिमीर बकलन है । भारतीय खिलाड़ियों में फीडे मास्टर 13 वर्षीय एम श्रीसवन को सातवीं वरीयता दी गयी है जबकि 18 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर हरीकृष्णा आरए को बरहवी और 15 वर्षीय फीडे मास्टर अनुज श्रीवात्रि को 15वीं वरीयता दी गयी है । तीन राउंड के बाद तीनों ही प्रमुख खिलाड़ी 2 अंक बनाकर खेल रहे है । खैर एक बार फिर चेसबेस इंडिया के हिन्दी संपादक निकलेश जैन बार्सिलोना में है और आपके लिए लाये कई रोचक जानकरियाँ पढे यह लेख

Contact Us