chessbase india logo

पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज : विदित की क्वालिफायर से एंट्री

by Niklesh Jain - 18/03/2025

भारत के विदित गुजराती नें पेरिस फ्री स्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर में अपनी जगह बना ली है और यह स्थान उन्होने गतदिवस चैस कॉम ऑनलाइन क्वालिफायर में जीत दर्ज करते हुए हासिल किया । विदित जो पहले कभी 960 फ्री स्टाइल शतरंज में खास रुचि लेते हेऊ नजर नहीं आए थे इस बार उन्होने पहले चीन के पूर्व विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन , फिर हमवतन एम प्राणेश को मात देते हुए पहले सेमी फाइनल तक का सफर तय किया और उसके बाद उन्होने सेमी में ईरान के अमीन तबातबाई और फिर फाइनल में हंगरी के रिचरड़ रापोर्ट को पराजित करते हुए स्पर्धा जीत ली , बड़ी बात यह रही की इन सभी मुकाबलों में विदित नें एक भी मुक़ाबला नहीं गवाया और अपराजित रहते हुए एकतरफा अंदाज में सभी को मात दी , अब विदित 7 अप्रैल से पेरिस में होने वाले फ्री स्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर में खेलते हुए नजर आएंगे बड़ी बात यह है की उसके कुछ दिन पहले ही विदित अपनी मंगेतर डॉ निधि कटारिया के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है । पढे यह लेख 

विदित नें जीता पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज क्वालिफायर 

2025 पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम प्ले-इन के लिए होने वाले क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती नें फाइनल में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए 7 अप्रैल से पेरिस में होने वाले फ्रीस्टाइल ग्रांड स्लैम के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है । 

सेमीफाइनल में विदित गुजराती का मुकाबला ईरान के ग्रैंडमास्टर अमीन तबतबाई से था , अमीन यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी लेनियर दोमिंगेज को हराकर सेमी फाइनल में पहुंचे थे पर विदित के सामने उन्हे 2-0 की बड़ी हार का सामना करना पड़ा , फाइनल में विदित का सामना हुआ हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से जिन्होने अजरबैजान रऊफ मामेदोव को 3-1 से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी । 

रिचर्ड के सामने भी विदित नें अपना शानदार खेल जारी रखा और पहला मुक़ाबला जीतकर 1-0 से पहले बढ़त बनाई और दूसरी बाजी जीतकर पेरिस के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया ।

इस जीत के बाद विदित नें 10000 यूएस डॉलर का पुरूस्कार भी अपने नाम किया और 7 लाख 50 हजार डॉलर पुरुस्कार राशि वाले पेरिस ग्रांड स्लैम में अपज्नी जगह पक्की कर ली है

और अब विदित को मिलाकर भारत के डी गुकेश , अर्जुन एरीगैसी और आर प्रज्ञानन्दा कुल चार खिलाड़ी इसमें भाग लेते नजर आएंगे । 

अप्रैल की शुरुआत में  होनी है  विदित को शादी – दो बार के ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य विदित आगामी अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले है , विदित अपनी मंगेतर डॉ निधि कटारिया से एक निजी समारोह में शादी करने जा रहे है ऐसे में विदित को अब अगले ही दिन पेरिस जाना होगा । 

 


Contact Us