chessbase india logo

2026 कैंडीडटेस में जगह बनाने वाले करूआना बने पहले खिलाड़ी

by Niklesh Jain - 06/01/2025

डी गुकेश को विश्व चैम्पियन बने हुए अभी एक माह भी नहीं बीता है पर 2026 में उनसे कौन विश्व चैंपियनशिप में टक्कर लेगा इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है , फीडे कैंडीडेट 2026 में जगह बनाने वाले यूएसए के फबियानों करूआना पहले खिलाड़ी बन गए है , करूआना नें यह जगह फीडे सर्किट 2024 में पहला स्थान हासिल करके बनाई है । अब इस साल 2025 में फीडे विश्व कप से 3 , फीडे सर्किट से 1 , फीडे ग्रांड स्विस से 2 और फीडे रेटिंग लिस्ट से एक खिलाड़ी कैंडीडेट में जगह बना सकेगा । नए नियमों के अनुसार पूर्व विश्व चैम्पियन डिंग को सीधे कैंडिडैट में स्थान नहीं मिलेगा अब उन्हे भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा । अब देखना होगा पिछले कैंडिडैट में जगह बनाने वाले भारत के आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती इस बार क्या वह कारनामा दोहराएंगे और साथ ही लगातार दो साल से कैंडिडैट के करीब आकर जगह ना बना पाने वाले अर्जुन एरीगैसी क्या 2025 में अपना सपना पूरा कर पाएंगे ? पढे यह लेख 

फैबियानो करूआना बने फीडे सर्किट विजेता , 2026 के शतरंज कैंडिडैट में पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी 

न्यू यॉर्क । दुनिया के नंबर दो शतरंज खिलाड़ी यूएसए के फबियानों करूआना नें 2024 के फिडे सर्किट में जीत हासिल कर ली है और इसके साथ ही उन्होंने 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। फीडे कैंडिडैट में कुल 8 खिलाड़ी होते है और करूआना इसमें जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है । फीडे कैंडिडैट वर्ष 2026 की शुरुआत में खेला जाएगा और इसमें जीतने वाला खिलाड़ी ही गुकेश को 2026 के अंत में विश्व चैंपियनशिप में चुनौती देगा । 

 

फीडे सर्किट में सालभर चलने वाले बड़े टूर्नामेंट को शामिल किया जाता है और इस प्रतिस्पर्धा में करूआना और भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी शीर्ष स्थान के मुख्य दावेदार थे। ज्यादातर समय अर्जुन ने बढ़त बनाए रखी थी, लेकिन साल के अंत में करूआना के शानदार प्रदर्शन, विशेष रूप से चार्लोट में यूएस मास्टर्स और सेंट लुइस मास्टर्स में लगातार खिताब जीतने के बाद, उन्होंने अर्जुन को पीछे छोड़ दिया।

1Caruana, Fabiano2805USA130.42 VIEW
2Erigaisi Arjun2801IND124.40 VIEW
3Abdusattorov, Nodirbek2777UZB108.49 VIEW
4Firouzja, Alireza2763FRA89.07 VIEW
5Gukesh D2783IND84.13 VIEW
6Praggnanandhaa R2737IND66.76 VIEW
7Murzin, Volodar2664FID63.50 VIEW
8Yakubboev, Nodirbek2668UZB57.40 VIEW
9Tabatabaei, M. Amin2695IRI56.39 VIEW
10Vokhidov, Shamsiddin2681UZB53.56 VIEW

साल की आखिरी प्रतियोगिता, फिडे वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में अर्जुन के पास लीड वापस पाने का आखिरी मौका था। हालांकि, रैपिड इवेंट में पांचवें स्थान पर रहने के बाद, उनके लिए करूआना को पीछे छोड़ने का कोई भी रास्ता नहीं बचा।

गौर करने वाली बात यह है कि अपनी शानदार शतरंज यात्रा के दौरान फैबियानो करूआना ने छह अलग-अलग रास्तों से कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। इस बार उन्होंने यह उपलब्धि 2024 फिडे सर्किट के जरिए हासिल की।



Contact Us