
सीसीटी के फाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय बने प्रग्गानंधा
26/05/2022 -भारत के 16 वर्षीय प्रग्गानंधा इतिहास रचते हुए चैम्पियन चैस टूर के किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है , 16 खिलाड़ियों के बीच शुरू हुए चेसेबल मास्टर्स शतरंज में प्रग्गानंधा नें पहले राउंड रॉबिन चरण के बाद चौंथा स्थान हासिल किया था और इस दौरान उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , विदित गुजराती ,वान फॉरेस्ट जैसे खिलाड़ियो पर जीत हासिल की थी ,इसके बाद प्ले ऑफ में अब तक प्रग्गा नें क्वाटर फाइनल में चीन के वे यी ,सेमी फाइनल में नीदरलैंड के अनीश गिरि को मात देकर यह इतिहास रचा है । फिलहाल प्रग्गानंधा का मुक़ाबला फाइनल में चीन के डिंग लीरेन से चल रहा है ,वैसे आपको बता दे की इस दौरान प्रग्गा अपने स्कूल की कक्षा 11वीं के बोर्ड इम्तहान भी दे रहे है । पढे यह लेख