फीडे ग्रांड स्विस R1: अर्जुन का शानदार आगाज , रौनक नें अनीश को चौंकाया
26/10/2023 -फीडे ग्रांड स्विस में पहले राउंड में भारत के अर्जुन एरिगासी नें जर्मनी के स्वाने फ़्रेडरिक को पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की है जबकि पहले दिन भारत के शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश समेत , आर प्रज्ञानन्दा ,पेंटाला हरीकृष्णा रौनक साधवानी और निहाल सरीन नें बाजी ड्रॉ खेली तो विदित गुजराती को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । एसएल नारायनन और अरविंद चितांबरम भी निचले वरीय खिलाड़ियों से जीतने में कामयाब रहे । महिला वर्ग मे तनिया और हरिका के बीच बाजी बराबर पर छूटी तो आर वैशाली , दिव्या देशमुख और सविता श्री ने जीत के साथ अपना खाता खोला । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले ।

