विश्व चैंपियनशिप G 2 & 3 : गुकेश की शानदार वापसी
29/11/2024 -फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में दूसरा और तीसरा राउंड भारत के डी गुकेश के पक्ष में रहा और उन्होने दूसरे राउंड में पहले काले मोहरो से ड्रॉ और फिर तीसरे राउंड में सफ़ेद मोहरो से वह खेल दिखाया जिसकी उम्मीद शुरू से से उनसे की जा रही थी , गुकेश नें तीसरे राउंड में डिंग को पहले ओपनिंग में उलझाया और फिर उसके बाद अपने सटीक आकलन से पूरे खेल में सही समय पर सही चालें खोजने में सफल रहे । तो अब जब गुकेश 3 राउंड के बाद 1.5 -1.5 की बराबरी हासिल कर चुके है और डिंग अपनी बढ़त खो चुके है तो अब बचे हुए 11 राउंड की विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत आज से होने जा रही है जहां पर डिंग के खेल के स्तर पर बहुत कुछ निर्भर करेगा वहीं गुकेश जो तीसरे खेल में दबाव मुक्त दिखे उनका खेल अगर ऐसा ही रहा तो फिर यह विश्व चैंपियनशिप ज्यादा परिणाम लेकर आएगी । आज से आप विश्व चैंपियनशिप की हिन्दी कोमेंट्री हिन्दी चैसबेस इंडिया चैनल पर भी देख सकते है ।
पढे यह लेख Photo: FIDE/Maria Emelianova