अर्मेनिया के सहकयान समवेल बने गोवा इंटरनेशनल के विजेता
30/06/2019 -भारत के ग्रीष्मकालीन इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट की आखिरी कड़ी गोवा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का भव्य समापन गोवा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में गोवा के मुख्यमंत्री माननीय प्रमोद सावंत की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।साथ ही साथ अखिल भारतीय शतरंज के भी अधिकतर पदाधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करने वहां पहुंचे । गोवा इंटरनेशनल नें अपने दूसरे संस्करण में ही कई मायनों में भारत के सबसे बेहतरीन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट होने का तमगा हासिल कर लिया । कारण साफ़ है की ग्रैंडमास्टरों की अधिकतम प्रतिभागिता , उन्हें दी जाने वाली सुविधाए और बेहतरीन आयोजन स्थल नें खिलाडियों को अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया ।इस बीच अर्मेनिया के सहकयान समवेल नें ख़िताब अपने नाम किया । नुबेरशाह शीर्ष भारतीय खिलाडी रहे तो डी गुकेश , देबाशीष दास और अनुज श्रीवात्री शीर्ष 15 में शामिल भारतीय खिलाडी रहे . चेसबेस इंडिया नें प्रतियोगिता के दौरान अप्पको हर खबर से परिचित कराया पढ़े यह लेख .

